बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदूषण पर सियासत, विपक्ष का बड़ा आरोप- घटना घटने के बाद समीक्षा करते हैं CM नीतीश - पटना में प्रदूषण

सीएम नीतीश की प्रदूषण को लेकर समीक्षा बैठक पर विपक्ष ने चुटकी ली है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब घटना घट जाती है तब मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करते हैं. बैठक सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए किया जाता है.

विजय यादव और अभिषेक झा

By

Published : Nov 5, 2019, 7:23 PM IST

पटनाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद राज्य के राजधानी पटना में भी प्रदूषण इन दिनों लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 413 से ऊपर चला गया है. खतरे को भांपते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की देर शाम तक अधिकारियों और मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की.

इस मीटिंग पर विपक्ष ने सवाल खड़ा किया है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि घटना घटने के बाद सीएम नीतीश जागते हैं. मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.

प्रदूषण को लेकर विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार

घटना घटने के बाद समीक्षा करते हैं सीएम - हम

हम के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि बिहार, देश का पहला राज्य है जहां बड़ी घटना घटने के बाद सरकार की नींद खुलती है. इसके बाद सीएम समीक्षा बैठक करते हैं. विजय यादव ने सीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि अब तक नीतीश कुमार के समीक्षा बैठक का क्या निष्कर्ष निकला है? इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. चमकी बुखार, पटना में जल जमाव पर हुई समीक्षा बैठक का निष्कर्ष का पता नहीं लग पाया.विजय यादव ने कहा कि यदि दीपावली से पहले पटाखों पर बैन लगाया जाता तो शायद प्रदूषण नहीं बढ़ता. लेकिन जब घटना घट जाती है तब सीएम समीक्षा बैठक कर जनता को आई वाश किया जाता है.

हम प्रवक्ता विजय यादव

'हर मोर्चे पर नीतीश सरकार फेल'
दूसरी तरफ, आरएलएसपी प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हर मुद्दे पर विफल रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर कानून व्यवस्था में भी नीतीश सरकार फेल रही है. प्रदूषण पर समीक्षा बैठक को लेकर आरएलएसपी प्रवक्ता ने कहा कि यह सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए है.

RLSP प्रवक्ता अभिषेक झा

15 साल से पुरानी गाड़ी हुई बैन
बता दें कि दीपावली और छठ के बाद इन दिनों लगातार प्रदूषण में वृद्धि हो रही है. जिसको लेकर सीएम नीतीश ने अधिकारियों संग बैठक की थी. बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा था कि सीएम प्रदूषण को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने कहा था कि 5 नवंबर के बाद से पूरे बिहार में 15 साल से पुरानी गाड़ी नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि यह नियम सरकारी वाहनों पर भी लागू होगा.

समीक्षा बैठक करते सीएम नीतीश कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details