पटना:बिहारएनडीए (NDA) में बीते कुछ दिनों से अंदरखाने शह और मात का खेल चल रहा है. सहयोगी होते हुए भी बीजेपी (BJP) और हम (HAM) लगातार विरोधियों जैसे एक-दूसरे के खिलाफ बोल रहे हैं.
हम प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) से मुलाकात के बाद हम पर बीजेपी हमलावर हो गई. अब हम ने पलटवार किया है.
हम का बीजेपी नेताओं पर हमला
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने एक बार फिर इशारों में ही बीजेपी नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि बिहार की राजनीति में कुछ छुटभैया नेता हैं. जिन्हें दलितों के आगे बढ़ने पर तकलीफ हो रही है. मुसलमान मदरसे में पढ़ते हैं तो उनके पेट में दर्द होता है.
यह भी पढ़ें: तेज-मांझी मुलाकात... लगता है बन गई बात! तेज प्रताप बोले- मन डोल रहा तो आ जाएं साथ
समाज में इक्का-दुक्का लोग जो घिनौना कार्य करते हैं, उसकी वजह से पूरे समाज को गंदा नहीं कहा जा सकता. लेकिन कुछ नेता हैं जो सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए सभी समाज को एक ही लपेटे में ले लेते हैं.
मैं वैसे लोगों से कह देना चाहता हूं कि वो जाति और मजहब से बाहर निकल कर समाज के विकास करने की बात करें. नहीं तो बिहार की जनता आपको आने वाले चुनाव में जरूर सबक सिखा देगी.- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता
'कुछ लोग देश को तोड़ना चाहते हैं'
हम प्रवक्ता ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली पार्टी आज तुष्टिकरण की राजनीति क्यों कर रही है. हमारे देश के पीएम द्वारा कहा जा रहा है कि हम सबका साथ, सबका विकास चाहते हैं. लेकिन उनके इस नारे को कुछ लोग तोड़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश को लिखे 'VIP' खत पर सियासत, HAM ने कहा- दबाव की राजनीति कर रहे हैं मुकेश सहनी
बीजेपी पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
बता दें कि बांका जिले में एख मदरसे ब्लास्ट के मामले के बाद से लगातार बीजेपी नेताओं की ओर से बयान आ रहा था कि इस मामले में आतंकी कनेक्शन है. बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने तो यहां तक कह दिया कि बिहार में मदरसों और मस्जिदों को बंद कर देना चाहिए क्योंकि यहां आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है.
इन बयानों के बाद एनडीए में भी सियासत गर्म है. अब हम ने सीधे तौर पर कह दिया है कि तुष्टिकरण की राजनीति बिहार में नहीं चलने वाली है. अब देखना है कि बीजेपी इसका क्या जबाव देती है.