पटनाः बीजेपी ने बक्सर विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस सीट से परशुराम चतुर्वेदी को टिकट दिया है. वहीं, वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जेडीयू ने सुनील कुमार को प्रत्याशी बनाया है. डीजीपी पद से वीआरएस लेकर जेडीयू में शामिल हुए गुप्तेश्वर पांडे के इन दोनों में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे.
अटकलों पर लगा विराम
दरअसल, बक्सर सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन गुप्तेश्वर पांडे के जेडीयू ज्वॉइन करने के बाद उनके इस सीट से मैदान में उतरने की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन एनडीए में हुए सीट बंटवारे में यह सीट बीजेपी के हिस्से गई. उसके बाद बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई थी. जिसके बाद लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई. लेकिन बुधवार शाम बीजेपी की ओर से जारी दूसरी लिस्ट में बक्सर से परशुराम चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया गया है.