बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जयंती, समारोह में भाग लेने पहुंचे गुजरात के मंत्री - डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139 वीं जयंती

Dr Rajendra Prasad 139th birth anniversary देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 3 दिसंबर को जयंती है. राजधानी पटना में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुजरात सरकार के मंत्री मंत्री भीखू सिंह परमार आज शुक्रवार 1 दिसंबर को पटना पहुंचे. पढ़ें, विस्तार से.

गुजरात सरकार में मंत्री भीखू सिंह परमार
गुजरात सरकार में मंत्री भीखू सिंह परमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 6:40 PM IST

गुजरात के मंत्री भीखू सिंह परमार.

पटनाः देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 3 दिसंबर को जयंती है. इस मौके पर राजधानी पटना में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुजरात सरकार के मंत्री मंत्री भीखू सिंह परमार आज शुक्रवार 1 दिसंबर को पटना पहुंचे. गुजरात सरकार के नागरिक खाद्य व आपूर्ति विभाग के मंत्री भीखू सिंह परमार ने कहा कि काफी सौभाग्य की बात है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती समारोह में शिरकत करने का मौका मिला.

गुजरात के मंत्री पहुंचे पटनाः गुजरात सरकार में मंत्री भीखू सिंह परमार ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बात की. इस दौरान उनसे बिहार के स्कूलों में छुट्टियों में कटौती पर सवाल पूछे गये तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बिहार में छुट्टी को लेकर चल रही सियासत पर कुछ भी कहने से इनकार किया कहा इसकी जानकारी नहीं है, इसलिए इस मामले में कुछ नहीं कह सकता. उन्होंने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए पटना पहुंचे हैं.

139 वीं जयंती मनायी जाएगीः देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के सिवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम महादेव सहाय और माता का नाम कमलेश्वरी देवी था. राजेंद्र बाबू ने हमारे संविधान के निर्माण में योगदान दिया था. राजेंद्र बाबू व देश रत्न के नाम से मशहूर डॉ राजेंद्र प्रसाद मशहूर थे. 26 जनवरी 1950 को वे देश के पहले राष्ट्रपति चुने गए थे. 1957 में दोबारा राष्ट्रपति बने. 1962 तक राष्ट्रपति रहते हुए देश की सेवा की. 28 फरवरी 1963 को उनका निधन हो गया.

इसे भी पढ़ेंः डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज मनाया जाएगा 'मेधा दिवस': पुरस्कृत होंगे इंटर व मैट्रिक के टॉपर

इसे भी पढ़ेंःप्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती: सूझ-बूझ से अधिकारों का प्रयोग कर कायम की थी नई मिशाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details