बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे यात्रियों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग, गाइडलाइन का सख्ती से कराया जा रहा पालन - यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग

एयरपोर्ट अथॉरिटी अपनी तरफ से गाइडलाइन का सख्ती से पालन तो जरूर कर रहा है. लेकिन अधिकांश यात्री या उनके परिजन जब एयरपोर्ट से बाहर निकल जाते हैं तो सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते. जो कोरोना संक्रमण काल में चिंता का विषय है.

ववव
ववव

By

Published : Dec 2, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:40 PM IST

पटनाःबिहार सहित देश के कई शहरों में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. बिहार सरकार ने भी कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. पटना एयरपोर्ट पर लगातार हवाई जहाज का परिचालन किया जा रहा है. जहां देश के विभिन्न शहरों से सैकड़ों यात्री पहुंच रहे हैं और कई शहरों को जा भी रहे हैं.

पटना एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवा रहे हैं. इसके बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है. एयरपोर्ट में प्रवेश द्वार के सामने ही सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाती है. साथ ही बिना मास्क का कोई यात्री एयरपोर्ट के अंदर नहीं प्रवेश करें, इसको लेकर भी एहतियात बरता जा रहा है.

एयरपोर्ट ऑथोरिटी पूरी तरह मुस्तैद
पटना एयरपोर्ट के अंदर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम आने वाले यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग कर रहा है. साथ ही बिना मास्क का कोई यात्री बाहर नहीं निकले इसको लेकर भी एहतियात बरता जा रहा है.

पटना एयरपोर्ट पर यात्री

एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद यात्री निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण काल के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. लेकिन एयरपोर्ट के अंदर यानि एयरपोर्ट परिसर में पूरी तरह से एयरपोर्ट ऑथोरिटी मुस्तैदी से कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन का पालन करवाते नजर आती है.

कई शहरों से आ रहे यात्री
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ सहित कई शहरों से हवाई जहाज का परिचालन हो रहा है. खासकर दिल्ली से आने वाली यात्रियों की संख्या काफी अधिक देखी जा रही है और सबसे ज्यादा विमानों का परिचालन भी दिल्ली और पटना के बीच ही किया जा रहा है. कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण काल है और पटना एयरपोर्ट पर मुस्तैदी और एहतियात बरतना जरूरी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी अपनी तरफ से इसका प्रयास भी कर रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details