बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ग्रैंड ट्रंक रोड इनेसीएटिव ने किया 2 दिवसीय सेमिनार का आयोजन - एक बिहार समृद्ध बिहार

पटना में निजी होटल में ग्रैंड ट्रंक रोड इनेसीएटिव द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य बिहार को जानने की है. इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग और अधिकारी शामिल हुए.

सेमिनार
सेमिनार

By

Published : Feb 28, 2021, 3:13 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 6:47 AM IST

पटना:राजधानी पटना में ग्रैंड ट्रंक रोड इनेसीएटिव द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें 'एक बिहार समृद्ध बिहार' बनाने के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम की शुभारंभ पूर्व डीजीपी अभयानंद और आईपीएस अधिकारी विकास प्रभाव ने किया.

पढ़ें:मुख्य सचिव दीपक कुमार का कार्यकाल महज कुछ घंटे बाकी, अभी नहीं हुई नए नामों की घोषणा

कार्यक्रम के माध्यम से बिहार को जानें
क्यूरेटर आदिती नंदन ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जाति, धर्म, मजहब और जेंडर से पड़े होकर एक समृद्ध बिहार बनाना है. हमारा प्रयास है कि जो बिहार के आवाज है, बिहार को लेकर जिनके अंदर पैशन है, वे सभी एक प्लेटफार्म पर आएं और पूरे विश्व को बताए. ब्रांड बिहार सन 1950 के बाद कहीं अटका पड़ा है. उसे बाहर निकालने की जरूरत है. कब तक हम दूसरों को सुनते रहेंगे और उनसे प्रेरणा लेंगे. हमारे राज्य में कई ऐसे लोग हैं जो काफी बेहतर कार्य कर रहे हैं और कई लोगों से सीख रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

बिहार में अपने-अपने क्षेत्र में किया है बेहतर काम
हम चाहते हैं कि अब बिहार के लोग सुने और बिहार से सीखे. ऐसा तभी मुमकिन होगा जब अपने-अपने क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य कर रहे. बिहारी एक प्लेटफार्म पर आएंगे. इस कार्यक्रम में देश और दुनिया के15 नामचीन हस्तियों ने तीन अलग-अलग विषय पर लोगों को जानकारी दी.

विकास वैभव ने बिहार की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला
आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने बिहार की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि राज्य में समय के साथ शासकीय व्यवस्था बदल गई. समाज की अवधारणा धर्म प्रधान से परिवर्तित होकर अर्थ प्रधान हो गई है. किसी भी व्यक्ति की क्षमता के अनुसार उसका आकलन होना चाहिए तभी उसका समुचित विकास हो पाएगा.

Last Updated : Feb 28, 2021, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details