बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर ग्राम सभा का आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंची महिलाएं - Women's Gram Sabha held in Masaurhi

गांव की समस्याओं और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को लेकर भैसवां पंचायत में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में महिलाओं ने गांव में होने वाली कई समस्याओं को मुद्दा बनाकर पंचायत के मुखिया को अवगत करवाया. वहीं, ग्राम सभा में आई महिलाओं और किशोरियों ने स्वास्थ्य पोषण, शिक्षा, आजीविका और सुरक्षा के मुद्दे पर अपने अनुभवों को साझा की.

Gram Sabha organized on the issue of women empowerment in patna

By

Published : Jan 22, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 8:02 PM IST

पटना:जिले के मसौढ़ी प्रखंड स्थित भैसवां पंचायत में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंचीं. ये महिला ग्राम सभा महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित की गई थी.

इस ग्राम सभा में 'आधी आबादी हमारी है, अब हमारी बारी है' के नारे लगे. वहीं, ग्राम सभा में सभी महिलाओं को अपनी-अपनी समस्याओं को रखने का अधिकार दिया गया. इस दौरान महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं समेत विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार खुलकर रखी.

कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इस ग्राम सभा में महिलाओं ने गांव में होने वाली कई समस्याओं को मुद्दा बनाकर पंचायत के मुखिया को अवगत करवाया. ग्राम सभा में आई महिलाओं और किशोरियों ने स्वास्थ्य पोषण, शिक्षा, आजीविका और सुरक्षा के मुद्दे पर अपने अनुभवों को साझा की. इस दौरान महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, स्वच्छता, आजीविका, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका के 12 हजार मामले लंबित, अभियुक्तों की बढ़ी मुश्किलें

कई अधिकारी रहे मौजूद
ग्राम सभा में मसौढ़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड प्रमुख रामाकांत रंजन किशोर, पंचायत के मुखिया साधु पासवान, मसौढ़ी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, आंगनबाड़ी सेविका और जिविका दीदी सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

Last Updated : Jan 23, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details