पटनाःबिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह ग्राम रक्षा दल (Gram Raksha Dal Protest At Rabri Awas In Patna) के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास का घेराव कर दिया है. सैकड़ों की संख्या प्रदर्शनकारी आवास के पास पहुंचे हुए हैं. मौके पर पुलिस भी मौजूद है, जो प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं हट रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःपुलिस मित्र सीएम आवास का करेंगे घेराव, ग्राम रक्षा दल ने लिया फैसला
धरना पर बैठ प्रदर्शनकारीःग्राम रक्षा दल के सैकड़ों लोग अपनी विभिन मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं. प्रदर्शनकारी वहीं धरना पर बैठ गए हैं. स्थिति को गंभीर होता देख पुलिस को बुलाना पड़ा. प्रदर्शनकारी उठने को तैयार नहीं हैं. प्रदर्शन कर रही गुड़िया देवी का कहना है कि वो लोग पुलिस विभाग के कहने के अनुसार काम करते हैं. गांव में अगर कोई छोटा मोटा झगड़ा होता है तो उसे देखने का काम करते हैं लोगों के बीच सामंजस बनाते हैं. कई सालों से रक्षा दल के रूप में काम कर रहे हैं, इसके बावजूद सरकार उन लोगों को कोई भी राशि नहीं देती है, जो कि गलत है.
"हम लोग चाहते हैं कि हम लोगों को वेतनमान दिया जाए और हम लोगों की नौकरी भी नियमित की जाए. नई सरकार बनी है और हम लोगों को काफी आशा है. यही कारण है कि सैकड़ों की संख्या में महिला भी यहां पर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करना चाहते हैं जिससे कि कुछ ना कुछ हम लोगों के लिए भी किया जाए. हम लोग भी परिवार वाले लोग हैं बाल बच्चे वाले लोग हैं. सरकार को समझना चाहिए की हमलोग भी काम रहे हैं"- गुड़िया देवी, प्रदर्शनकारी
'इमानदारी से करते हैं काम':प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनलोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश से भी कई बार निवेदन किया है वहां पर भी जाकर फरियाद किया है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. उन्हें उम्मीद है कि तेजस्वी यादव अब सरकार में है और कहीं ना कहीं उनलोगों का इस बार कल्याण होगा.ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने कहा कि जो काम हम लोगों को दिया जाता है, हमलोग उसे इमानदारी से करते हैं. सभी ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्र हर गांव में काम कर रहे हैं, यही कारण है कि पर्व त्योहार से लेकर हर मौके पर शांति बनी रहती है.
प्रांतीय सम्मेलन में भी रखी थी अपनी मांगःआपको बता दें कि बीते 23 सितंबर को पटना के रविंद्र भवन में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन हुआ था. सम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में पुलिस मित्र शामिल हुए थे. इस सम्मेलन में पुलिस मित्रों ने सरकार से अपील की थी कि उन लोगों के वेतनमान का निर्धारण किया जाए और उन लोगों की नौकरी को स्थाई किया जाए. उसी दिन पुलिस मित्रों ने ये फैसला लिया था कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो ग्राम रक्षा दल राबड़ी आवास का घेराव करेंगे.
पहले ही दी थी घेराव की चेतावनीः ग्राम रक्षा दल के लोगों का कहना है कि तेजस्वी यादव 10 लाख नौकरी देने की बात करते हैं. ऐसे में वह सरकार से मांग करेंगे कि उन लोगों की संख्या प्रदेश में 38 से 40 हजार के करीब है और कोई वेतनमान का निर्धारण नहीं है. अविलंब सरकार उन लोगों के वेतनमान का निर्धारण करें और उन लोगों को स्थाई करें. ग्राम रक्षा दल ने फैसला लिया था कि अक्टूबर खत्म होने तक यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं तो प्रदेश भर के 38 हजार के करीब ग्राम रक्षा दल के सदस्य पटना की सड़कों पर उतरेंगे और तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर का घेराव करेंगे.