बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Parshuram Jayanti: 'बिहार में भगवान को भी जाति के आधार पर बांट रखा है'.. परशुराम जंयती समारोह में बोले राज्यपाल - ईटीवी भारत न्यूज

बिहटा के स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में आयोजित भगवान परशुराम जयंती समारोह (Parshuram Jayanti celebrations in Patna) में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे पहुंचे. राज्यपाल ने इस अवसर पर बिहार को जातिवाद से भरा हुआ कहा और उन्होंने इस अवसर पर प्रतिज्ञा लेकर सूबे जातिवाद से ऊपर उठकर काम करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

भगवान परशुराम जयंती समारोह
भगवान परशुराम जयंती समारोह

By

Published : Apr 22, 2023, 7:24 PM IST

स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में भगवान परशुराम जयंती समारोह

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा नगर परिषद के राघोपुर स्थित ऐतिहासिक स्वामी सरस्वती आश्रम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि बिहार में इस कदर जातिवाद भरा हुआ है कि भगवान को भी जाति के आधार पर बांट दिया गया है. भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी इस अवसर पर मौजूद थे. साथ ही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः Chapra News: परशुराम जयंती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा, नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

सहजानंद की समाधि पर राज्यपाल ने किया माल्यार्पणः महामहिम राज्यपाल ने सबसे पहले स्वामी सहजानंद आश्रम पहुंचकर स्वामी जी की समाधि स्थलपर जाकर माल्यार्पण किया और उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि बिहार के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार वो स्वामी जी के आश्रम पहुंचे थे और स्वामी जी की समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया. वहीं इसके बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्वागत ब्रह्मर्षि परशुराम सेना ने फूल बुके और प्रतीक चिह्न देकर किया.

राज्यपाल ने भगवान परशुराम से सीख लेने की बात कहीः राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भगवान परशुराम का जन्म उत्सव है. इसको लेकर मैं काफी भाग्यशाली हूं कि स्वामी जी के कर्म स्थल से इसका आयोजन किया गया. जिस तरह से भगवान परशुराम सभी समाज को एक साथ लेकर चलते थे और उनके किए गए कार्य को आज पूरा देश जानता है. इसलिए आने वाली युवा पीढ़ियों को भी भगवान परशुराम के कार्य को लेकर सीखना चाहिए.

'बिहार में जातिवाद भरा हुआ है':आगे राज्यपाल ने कहा कि जब मैं बिहार का राज्यपाल बना. यहां आकर देखा की बिहार में पूरी तरह से जातिवाद भरा हुआ है और जातिवाद के कारण लोग बैठे हुए हैं. यहां तक की भगवान को भी जाति के आधार पर बांटा गया है. इसलिए हमें आज प्रतिज्ञा लेना होगी. जिस तरह से भगवान परशुराम सभी समाज को एक साथ लेकर कार्य किए अब बिहार में भी इसे करना होगा ताकि बिहार का भी विकास आगे बढ़े और जातिवाद से उठकर बिहार का विकास हो. यहां तक कि राजपाल ने कहा कि गोवा जैसे प्रदेश को बसाने का कार्य भगवान परशुराम ने ही किया था.

"मैं बिहार का राज्यपाल बना. यहां आकर देखा की बिहार में पूरी तरह से जातिवाद भरा हुआ है और जातिवाद के कारण लोग बैठे हुए हैं. यहां तक की भगवान को भी जाति के आधार पर बांटा गया है. इसलिए हमें आज प्रतिज्ञा लेना होगी. जिस तरह से भगवान परशुराम सभी समाज को एक साथ लेकर कार्य किए अब बिहार में भी इसे करना होगा ताकि बिहार का भी विकास आगे बढ़े" - राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर,राज्यपाल, बिहार
बिहार में चाचा-भतीजे की सरकार: वहीं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आज बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी कहा कि बिहार में पूरी तरह से जातिवाद, भ्रष्टाचार और आतंकवाद से कार्य हो रहा है. इसलिए आज भगवान परशुराम की जयंती और जन्म उत्सव है. इसको लेकर आज हम सभी लोगों ने प्रण लिया है कि सभी समाज को एक साथ लेकर और जातिवाद जैसी कुरीतियों को खत्म कर बिहार को विकास की राह पर ले जाएंगे. जिस तरह से बिहार में चाचा भतीजे और वंशवाद की सरकार है. उसे आने वाले समय में बिहार की जनता जवाब देगी और बिहार में फिर से विकास होगा और बिहार आगे तरक्की करेगा

"आज बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी कहा कि बिहार में पूरी तरह से जातिवाद, भ्रष्टाचार और आतंकवाद से कार्य हो रहा है. इसलिए आज भगवान परशुराम की जयंती और जन्म उत्सव है. इसको लेकर आज हम सभी लोगों ने प्रण लिया है कि सभी समाज को एक साथ लेकर और जातिवाद जैसी कुरीतियों को खत्म कर बिहार को विकास की राह पर ले जाएंगे" -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details