पटना: ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. राज्यपाल ने तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. मेडल जीतने वाले वीर जवानों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि भी दी. शहीद जावेद की पत्नी फरजाना को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया गया.
राज्यपाल ने मार्च पास्ट की सलामी ली ये भी पढ़ें-पटना: गांधी मैदान में निकाली गई 10 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला स्थान
राज्यपाल ने की विकास कार्यों की सराहना
गांधी मैदान से झंडोत्तोलन के बाद राज्यपाल ने प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के न्याय के साथ विकास और सुशासन के कार्यक्रमों की जमकर तारीफ की. सात निश्चय से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की चर्चा की. कोरोना के समय केंद्र सरकार की मदद से नीतीश सरकार ने जो कार्य किया उसकी विशेष रूप से चर्चा की.
राज्यपाल ने की नीतीश सरकार की तारीफ ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- संकल्प लेना है हम बिहार को आगे ले जाएंगे
राष्ट्रीय पर्व पर लोग दिखे उत्साहित
कोरोना को लेकर गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में आम लोगों के प्रवेश की अनुमति नहीं थी. हालांकि कोरोना और ठंड के बावजूद गणतंत्र दिवस समारोह में उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं दिखी.