पटनाः माता जानकी के जन्मोत्सव जानकी नवमी की राज्यपाल फागू चौहान ने प्रदेश सहित देश वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि माता जानकी का दिव्य जीवन चरित्र आदर्श भारतीय नारीत्व का प्रतीक रहा है.
राज्यपाल फागू चौहान ने जानकी नवमी पर दी शुभकामनाएं - पटना की खबर
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि मां जानकी की जीवन गाथाओं से हमें त्याग, साधना, सेवा, संयम, सृजन, समदृष्टि, करुणा और प्रेम आदि सद्गुणों को अपने आचरण में उतारने की सत्प्रेरणा मिलती है.
मिलती है प्रेरणा
राज्यपाल ने कहा कि मां जानकी की जीवन गाथाओं से हमें त्याग, साधना, सेवा, संयम, सृजन, समदृष्टि, करुणा और प्रेम आदि सद्गुणों को अपने आचरण में उतारने की सत्प्रेरणा मिलती है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल
फागू चौहान ने कहा कि जानकी नवमी पर्व को उल्लास और आनंद के साथ मनाना चाहिए ताकि हमारी वैभव पूर्ण सांस्कृतिक विरासत और अनूठी राष्ट्रीय अस्मिता का संवर्धन हो सके. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. साथ ही मास्क पहनना ना भूलें.