नालंदा: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान रविवार को एकदिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचे. राज्यपाल ने अपने नालंदा दौरे में सबसे पहले राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप को देखा. इसके बाद वो यहां की प्रमुख धरोहर नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर को देखने पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल ने जमकर फोटोशूट भी करवाये.
एकदिवसीय दौरे पर नालंदा और राजगीर पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान, ऐतिहासिक धरोहरों का किया दीदार
नालंदा पहुंचे राज्यपाल ने यहां के ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी ली. उन्होंने नालंदा विश्व विद्यालय पहुंच यहां के इतिहास के बारे में जाना.
नालंदा पहुंचे राज्यपाल ने यहां के ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी ली. उन्होंने नालंदा विश्व विद्यालय पहुंच यहां के इतिहास के बारे में जाना. वहीं, उन्होंने नौलखा के नाम से चर्चित भारत-चीन मैत्री का प्रतीक ह्वेनसांग मेमोरियल हॉल का भी दीदार किया. इसके बाद राज्यपाल पावापुरी स्थित जल मंदिर देखने रवाना हुए.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, उनका स्वागत डीएम और एसपी ने किया. राज्यपाल जहां-जहां भी गए डीएम और एसपी उनके साथ मौजूद रहे.