पटना:राज्यपाल फागू चौहान बिहार संग्रहालय का भ्रमण करने पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न दीर्घा को बारीकी से देखा. बिहार संग्रहालय अध्यक्ष मौमिता घोष ने राज्यपाल को संग्रहालय के बारे में जानकारी दी. राज्यपाल ने पुरातात्विक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर पर बनी फिल्म का भी अवलोकन किया.
राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार संग्रहालय का किया भ्रमण, विजिटर बुक में लिखी ये बातें - Governor Phagu Chauhan
राज्यपाल फागू चौहान बिहार संग्रहालय के विभिन्न दीर्घाओं को देखने के बाद जमकर तारीफ की. राज्यपाल ने मौर्यकालीन, गुप्तकालीन, पाल कालीन और मुगलकालीन के ऐतिहासिक चीजों को भी देखा.
बिहार संग्रहालय के सलाहकार समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. राज्यपाल फागू चौहान बिहार संग्रहालय के विभिन्न दीर्घाओं को देखने के बाद जमकर तारीफ की. राज्यपाल ने मौर्यकालीन, गुप्तकालीन, पाल कालीन और मुगलकालीन के ऐतिहासिक चीजों को भी देखा. काले पत्थर की बनी मूर्ति का भी अवलोकन किया.
दीदार कर खुश हुए राज्यपाल
बिहार संग्रहालय अध्यक्ष मोमिता घोष ने राज्यपाल को एक-एक कर सभी दीर्घाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान कला-संस्कृति विभाग के सचिव और राजभवन के अधिकारी भी मौजूद रहे. भ्रमण पर संग्रहालय पहुंचे राज्यपाल ने बिहार के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पुरातात्विक धरोहर पर बनी है फिल्म की भी तारीफ की.
- राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार संग्रहालय भ्रमण के बाद विजिटर्स बुक में लिखा कि बिहार संग्रहालय अद्भुत और गौरवशाली है.