पटनाः राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान सोमवार को मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय और नालंदा खुला विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के विकास के लिए निर्धारित एजेंडे पर अमल करने का निर्देश दिया.
इस मौके पर कुलाधिपति ने कुलपतियों को शैक्षणिक और एकेडमिक कैलेंडर अनुपालन में प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने शैक्षणिक एकेडमिक और अन्य विकास कार्यों के बारे में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी. मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र निर्धारित समय पर संचालित हो रहा है.
समीक्षा बैठक करते राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान दोनों कुलपतियों ने कुलाधिपति को दी पूरी जानकारी
वहीं, नालंदा खुला विश्वविद्यालय की समीक्षा के दौरान कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए नालंदा में जमीन उपलब्ध कराए गए हैं. चहारदीवारी का निर्माण पूरा किया जा चुका है. 2020 तक प्रशासनिक भवन का निर्माण का काम एजेंसी पूरा कर लेगी. वीसी ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्राओं को नामांकन शुल्क में 25% की छूट दी जाती है. कुलपति गुलाब चंद राम जायसवाल ने राज्यपाल को जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के 213 अध्ययन केंद्र कार्यरत हैं और 87 नए अध्ययन केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जल संचय, हरियाली और सोलर ऊर्जा पर फोकस
समीक्षा बैठक में राज्यपाल फागू चौहान ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति को गुणवत्तापूर्ण स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने अपने अपर मुख्य सचिव को अध्ययन केंद्रों की समीक्षा करने का निर्देश भी दिया है. वहीं, राज्यपाल ने अरबी फारसी विश्वविद्यालय और एनओयू के कुलपति को जल संचय, हरियाली और सोलर ऊर्जा पर भी जोर देने का निर्देश दिया. राजभवन में हुई बैठक में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी के अलावा राजभवन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.