पटना:आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में शनिवार से बिहार क्रिकेट लीग शुरू हो गया है. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने खिलाड़ियों को शुभनामनाएं दी.
यह भी पढ़ें-आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में बिहार क्रिकेट लीग शुरू, यूरोस्पोर्ट पर हो रहा लाइव टेलीकास्ट
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा "बिहार के खिलाड़ी कपिल देव को पहले टीवी पर देखा करते थे अब सामने से देख रहे हैं. बिहार के युवाओं के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं. वे तरक्की करें, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें और दुनिया में नाम कमाएं."
"खिलाड़ियों के लिए यह बहुत बड़ा मंच है. इस मंच का सभी खिलाड़ी पूरा फायदा उठाएंगे ऐसी मेरी उम्मीद है. खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे तो बिहार का भी बड़ा नाम होगा."- फागू चौहान, राज्यपाल
बिहार में खेल को मिलेगी ऊंचाई
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसादने कहा "बिहार क्रिकेट एसोसिएशन वर्षों से कई व्यवधान का सामना कर रहा था, जिससे बिहार में क्रिकेट के खेल को गति नहीं मिल रही थी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी को व्यवधान खत्म होने के लिए धन्यवाद. उनकी कोशिश के चलते आज इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है."
बिहार क्रिकेट लीग का उद्घाटन करने पहुंचे कपिल देव. तारकिशोर ने कहा "टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कपिल देव के आने से यहां के खिलाड़ियों में ऊर्जा पैदा हुई है. सरकार भी काफी ऊर्जावान है. ऐसे में बिहार में निश्चित रूप से खेल को अब एक नई ऊंचाई मिलने वाली है. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी खेलों में बिहार अब अच्छा करेगा."
"सरकार खेल को प्रमोट करने के लिए काफी प्रयास कर रही है. प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय भी खोला जाना है. इसपर काम चल रहा है. बिहार से क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे. बिहार क्रिकेट लीग से यहां के खिलाड़ी आर्थिक रूप से भी संपन्न होंगे. यहां से खिलाड़ी आगे निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम बनाएंगे. आज प्रदेश का ईशान किशन क्रिकेट की दुनिया में एक उभरता हुआ नाम है."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री