पटना: 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राजपाल फागू चौहान ने कहा है कि भारत एक गौरवशाली संप्रभुता संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में सतत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राज्यपाल ने कहा है कि भारतीय संविधान के माध्यम से राष्ट्र के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय तथा विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता सुनिश्चित हुई है जिसकी बदौलत राष्ट्रीय एकता, अखंडता, शांति और सामाजिक सद्भाव सुदृढ हुआ है.
ये भी पढ़ें- 26 जनवरी को खगड़िया की बेटी राष्ट्रपति को देगी सलामी, प्रीति को देखने के लिए परिवार और शुभचिंतकों में उत्साह
राज्यपाल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों और सेनानियों का भी सादर स्मरण किया. राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि बिहार भाईचारा, प्रेम और पारस्परिक सहयोग के वातावरण में न्याय के साथ विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा.