बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर : सरकार ने लिया पुराना आदेश वापस, शादी विवाह में फिर बजेगा बैंड-बाजा - Covid rule changes

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जो आदेश दिया था. उसे वापस ले लिया गया है.

पटना
सरकार ने लिया पुराना आदेश वापस

By

Published : Nov 29, 2020, 6:15 PM IST

पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 25 नवंबर को एक आदेश जारी कियाथा. अगले ही दिन 26 नवंबर को उस आदेश को वापस ले लिया गया है. दरअसल, गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि शादी समारोह में महज 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं. वहीं, अपने पुराने आदेश में राज्य के गृह विभाग में शादी विवाह में बैंड बाजों पर भी रोक लगा दी थी. जिसे लेकर बिहार बैंड वेलफेयर एसोसिएशन ने पटना के सुल्तानगंज में अशोक राजपथ पर प्रदर्शन किया.

राजपथ पर बैंड एसोसिएशन के प्रदर्शन के चलते घंटों तक जाम लगा रहा. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था. इस खबर का नतीजा ये हुआ कि सरकार को अपना आदेश वापस लेना पड़ा. वहीं, आदेश के वापस लिए जाने पर बिहार बैंड वेलफेयर एसोसिएशन ने ईटीवी का शुक्रिया अदा किया है. एसोसिएशन ने कहा कि ईटीवी ने उनके दर्द को समझा. उनकी बातों को सरकार के पास पहुंचाया. जिस कारण सरकार को फैसला बदलने पर मजबूर होना पड़ा.

सरकार ने लिया पुराना आदेश वापस

गृह विभाग ने बढ़ाई शादी समारोह में शामिल होने की सीमा
गृह विभाग के आदेश के बाद पटना प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय अग्रवाल ने बताया कि आपातकालीन प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब शादी विवाह में 100 लोगों की तय सीमा को बढ़ा कर 150 कर दी गई है.

डीएम कोविड गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करें
वहीं, शादी विवाह के पहले के आदेश के विरोध में बैंड बाजे के लगे रोक को भी वापस ले लिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने ग्रीवा के आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी सभी जिलों के डीएम व एसपी को सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details