पटनाःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू कर दिया गया है. जिसके बाद लाखों की संख्या में बिहार से अन्य राज्यों में काम करने गए लोग वहीं फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री आवास से लेकर कई विभागों में फोन की घंटियां बज रही हैं. ज्यादातर लोगों की शिकायत है कि उन्हें खाने के लिए किसी तरह की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर सरकार ने लोगों की मदद के लिए एक कमेटी का गठन किया है.
पटनाः दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों के लिए सरकार चलाएगी कम्युनिटी किचन - कम्युनिटी किचन
लोगों की शिकायत को ध्यान में रखकर नीतीश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. रेसिडेंस कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. जो अन्य राज्यों की सरकार से बात कर फंसे हुए मजदूर और अन्य लोगों की मदद करेंगे.
कमेटी का गठन
लोगों की शिकायत को ध्यान में रखकर नीतीश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. रेसिडेंस कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. जो अन्य राज्यों की सरकार से बात कर फंसे हुए मजदूर और अन्य लोगों की मदद करेंगे.
मजदूरों को खाना मुहैया कराएगी सरकार
बताया जा रहा है कि बिहार सरकार कम्युनिटी किचन चलवा कर फंसे हुए मजदूरों को खाना मुहैया कराएगी. कई लोग सरकार से घर वापस आने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि लाखों की संख्या में लोग अपने घरों को लौट चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी जो लोग अपने घर नहीं लौट सके अब वे कहीं भी जाने की स्थिति में नहीं है.