बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अधिकारियों ने पटना जंक्शन पर आइसोलेशन कोच का किया निरीक्षण, 416 मरीजों के इलाज की है व्यवस्था - डॉ. नीलेश कुमार

पटना जंक्शन पर खड़े आइसोलेशन ट्रेन में कुल 26 कोच हैं. प्रत्येक कोच में आइसोलेशन के 16-16 बेड हैं. इस प्रकार यहां कुल 416 मरीजों का इलाज हो सकता है.

पटना
पटना

By

Published : May 27, 2020, 11:45 AM IST

Updated : May 27, 2020, 1:09 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में राज्य सरकार अब मरीजों को रेलवे की ओर से बनाए गए आइसोलेशन कोचों में एडमिट करने पर विचार कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को सरकार की एक टीम ने पटना जंक्शन पर आइसोलेशन कोचों का निरीक्षण किया.

इस्तेमाल करने के लिए तैयार है आइसोलेशन कोच
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार ट्रेन के कोचों को मॉडिफाई कर कोविड-19 के मरीजों के लिए पहले ही तैयार कर लिया है. बिहार सरकार को इस बात की सूचना भी दे दी गई थी कि आवश्यकता के हिसाब से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में सरकार के अधिकारियों की टीम आई थी. टीम ने प्लेटफार्म नंबर-6 पर खड़े आइसोलेशन कोचों को देखा और अपनी तरफ से संतोष जाहिर किया है.

जानकारी देते पटना जंक्शन के निदेशक डॉ. नीलेश कुमार

पटना जंक्शन पर कुल 416 आइसोलेशन बेड
डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि इस आइसोलेशन ट्रेन में कुल 26 कोच हैं और प्रत्येक कोच में आइसोलेशन के 16 बेड हैं. इस प्रकार कुल 416 आइसोलेशन बेड की क्षमता पटना जंक्शन पर मौजूद है. इसके साथ ही प्रत्येक कोच में मेडिकल स्टाफ के लिए अलग से दो बेड बनाए गए हैं. सभी कोचों के बाथरूम को भी मॉडिफाई की गई है.

पेश है रिपोर्ट

बता दें कि पूर्व मध्य रेल संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए शुरुआती समय में ही ट्रेनों में हजारों आइसोलेशन बेड बनाकर तैयार कर ली थी. जो कि रेल जोन के विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है.

Last Updated : May 27, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details