पटनाःजिले के मेट्रो रेल को लेकर बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सरकार ने नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का एमडी बनाया है. इसके बाद आनंद किशोर ने इस संबंध में कई दिशा निर्देश जारी किए.
कोषांग का गठन
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भूमि-अधिग्रहण कार्य के लिए एक विशेष कोषांग का गठन किया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सह पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आनंद किशोर ने बताया कि इस विशेष कोषांग के प्रभारी उप समाहर्ता स्तर के बिहार प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी होंगे. इसके अलावा इस कोषांग में तीन सर्वेक्षक, तीन अमीन और एक आईटी असिस्टेंट की भी नियुक्ति की जाएगी.
जल्द होगा ऑनलाइन आवेदन
आनंद किशोर ने कहा कि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर इस संबंध में शीघ्र की जानकारी उपलब्ध होगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. साथ ही आवेदन पत्र सभी आवश्यक कागजातों के साथ पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय में भी जमा किया जा सकेगा. इस संबंध में जल्द ही विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा.
इधर, मेट्रो निर्माण के लिए भूमि-अधिग्रहण के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं पटना के जिलाधिकारी को भी पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से पत्र भेजा जा रहा है. ताकि जमीन अधिग्रहण की स्वीकृति जल्द से जल्द मिल सके. जिले के भू-अर्जन अधिकारी यह प्रक्रिया पूरा करेंगे.
सीओ को निर्देश
वहीं, आनंद किशोर ने पटना के सीओ सदर को निदेश दिया है कि भूमि सर्वेक्षण के लिए दो अमीनों को रख कर उनसे कार्य लिया जाए. इनका पारिश्रमिक पटना मेट्रो की ओर से वहन किया जाएगा.