बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: 'हीरो बना ले पिया..' गाने पर डांडिया नाइट में जमकर थिरके JDU विधायक गोपाल मंडल - Bihar News

बिहार के भागलपुर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हमेशा अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं. नवरात्रि के मौके पर डांडिया नाइट में विधायक फिल्मी गाने पर खूब डांस करते दिखे. इस दौरान अन्य लोगों को भी नचाया. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 12:57 PM IST

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का डांस

भागलपुरःबिहार के भागलपुर में नवरात्रि के मौके पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसमेंगोपालपुर विधायक गोपाल मंडल फिल्मी गाने पर जमकर डांस किए. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आए अन्य युवाओं और युवती को भी नचाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि 'वे डरने वाले नहीं है..खूब डांस होगा और रिकॉर्डिंग भी होगा'.

यह भी पढ़ेंःJDU MLA Gopal Mandal : 'हम किसी को कुछ नहीं बोले हैं..' पत्रकारों को गाली देने के मामले पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने क्या कहा सुनिए..

बिग डैडी रेस्टोरेंट में डांडिया नाइट दरअसल, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट बिग डैडी में डांडिया नाइट का आयोजन कराया. इसमें विधायक खुद भी मौजूद रहे और स्टेज पर चढ़कर लोगों का मनोरंजन करते दिखे. उन्होंने अपने आप को फाइटर विधायक कहकर संबोधित किया. कहा कि 'हम फाइटर आदमी हैं, हर जगह भिड़ जाते हैं.'

फिल्मी गाने पर जमकर थिरकेः कार्यक्रम में जदयू विधायक गोपाल मंडल के हाथों में डांडिया स्टिक आते ही झूमने लगे. फिल्मी गाने 'हीरो बना ले पिया' पर जमकर थिरके. इस दौरान लोगों का खूब मनोरंजन करते दिखे. कार्यक्रम से पहले उन्होंने माइक थाम युवाओं को संबोधित करते हुए खुद को 'फाइटर विधायक' बताया. उन्होंने कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं है. हमेशा सब से भिड़ने के लिए तैयार रहते हैं.

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल

"बिग डैडी रेस्टोरेंट, जहां आप अभी डांडिया डांस करने आए हुए हैं, उसे मेरे दुश्मन ने आग लगाकर बुरी तरह जला दिया था, लेकिन मैंने फिर से इस बिग डैडी रेस्टोरेंट को तैयार किया. खुद एक अच्छा कलाकार हूं. आप लोग पूरी रात डांस का मजा लें. मैं भी आपके साथ हूं. मेरे बेटे आशीष मंडल ने कहा था मेरे पिताजी किसी से डरते नहीं हैं. सचमुच मैं किसी से नहीं डरता. मैं फाइटर विधायक हूं, हर जगह भिड़ जाता हूं. इसलिए आपलोग खूब मजे कीजिए. रिकॉर्डिंग भी होगा."- गोपाल मंडल, जदयू विधायक, गोपालपुर

हमेशा सुर्खियों में रहते हैं विधायकः बता दें कि गोपाल मंडल अपने अनोखे अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल में भागलपुर के ही मायागंज अस्पताल में हथियार लेकर घूमते नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवाल पर गाली-गलौज भी की थी, लेकिन फिर उन्होंने माफी मांग ली थी. ट्रेन में कच्छा बनियान में घूमने का मामला हो या पुलिस अधिकारी को गंगा में फेकने की धमकी, हर बात को लेकर विधायक चर्चा में रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details