पटना:राजधानी केसर्राफा बाजारमें इन दिनों सुस्ती छाई हुई है, इसके बावजूद भी आज 5 अप्रैल को सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है. 22 कैरेट सोने की दाम में 800 की बढ़त हुई है, इसके साथ ही 22 कैरेट सोने का रेट 55,300 प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 4 अप्रैल को 22 कैरेट सोने का रेट 54,500 प्रति 10 ग्राम था. 24 कैरेट सोने के दाम में भी उछाल हुआ है. 400 बढ़त के साथ 24 कैरेट सोना 60,300 प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल 4 अप्रैल को 59,900 प्रति 10 ग्राम था. 3 अप्रैल को 60,200 था.
ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: सोने चांदी के दामो में उतार चढ़ाव बरकरार, खरमास में फिकी हुई सर्राफा बाजार की रौनक
चांदी 74 हजार 200 रुपये प्रति किलो : बात अगर चांदी की करें तो चांदी के दाम में भी आज उछाल देखने को मिला है, चांदी 74 हजार 200 रुपये प्रति किलो है. जबकि कल 74000 किलो था. सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि खरमास महीना होने के कारण सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है और उम्मीद है कि पूरे खरमास माह तक यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. हालांकि की लगन सीजन शुरू होने के साथ सोने और चांदी के दामों में और उछाल हो सकता है. हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सोने और चांदी के दामों में बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है. इससे मध्यमवर्गीय परिवार पर विशेष रूप से असर पड़ रहा है.
सोने पर हॉलमार्क आइडेंटिफिकेशन जरूरीः सोना या इससे बने किसी तरह के आभूषण की पहचान के लिए हॉलमार्क आइडेंटिफिकेशन यानी एचयूआईडी नंम्बर गढ़ा जाता है. यह एचयूआईडी नंबर 6 डिजिट का होता है जिसमें अल्फान्यूमेरिक कोड के जरिये सर्राफा कारोबारियों के द्वारा बीआईएस पर अपलोड किया जाता है. जिसके तहत जो ग्राहक 6 डिजिट वाले आभूषण की खरीदारी करते हैं तो उस आभूषण की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं. बता दें कि 22 कैरेट सोने का तैयार किया जाता है और उसमें अन्य धातु भी मिलाया जाता है. हालांकि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन मुलायम होने के कारण 24 कैरेट सोने का आभूषण तैयार नहीं किया जाता है.