बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gold Silver Price Hike In Bihar: 60 हजार रुपये हुआ सोना, चांदी 71 हजार के पार - बिहार में सोना चांदी की कीमत

1 फरवरी को बजट पेश किये जाने के बाद सोने चांदी के दामो में रिकॉर्ड उछाल देखा गया है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सर्राफा की कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. पटना में आज सोना 2 हजार रुपये उछाल के साथ 60 हजार पहुंच गया जबकि चांदी 800 रुपये प्रति किलो उछलकर 71,800 रुपये हो गई है.

Gold Silver Price Hike In Bihar
Gold Silver Price Hike In Bihar

By

Published : Feb 3, 2023, 10:53 AM IST

पटनाःशादी विवाह के शुभ मुहूर्त के बीच जनवरी महीने से ही सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. राजधानी के सर्राफा बाजार में 2 फरवरी को सोने की कीमत में तेजी आई. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 55 हजार हो गया जबकि 24 कैरेट सोना 60 हजार रुपये पहुंच गया. आज चांदी भी 71 हजार 800 रुपये हो गई है, जिसकी कीमत दो दिन पहले स्थिर बनी हुई थी.

ये भी पढ़ेंःGold Silver Price In Bihar: बजट के बाद सोना-चांदी के दामों में उछाल, यहां जाने क्या है आज का रेट

पिछले दिनों ये थी सोने की कीमतः 2 फरवरी को पटना में 22 कैरेट सोना 52 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसमें 820 रुपये की बढ़त हुई है. जबकि 24 कैरेट सोने के रेट में 400 बढ़त के साथ 56 हजार रुपये 10 ग्राम था. 1 फरवरी का भाव 53, रुपये था. वहीं 31 जनवरी को इसकी कीमत 53,750 रुपये थी. 30और 29 जनवरी को भी सोने का यही भाव था. बात 28 जनवरी की करें तो सोने की कीमत 53,600 रुपये थी. इसके पहले 27 जनवरी को सोने का भाव 54,200 रुपये था, लेकिन आज 3 तारीख को इसमें काफी उछाल नजर आ रहा है.

ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी लोगों को जेबः शादी विवाह का सीजन चल रहा है, जिन लोगों के घरों में शादी विवाह है उन लोगों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है. बाकरगंज सर्राफा बाजार ,बोरिंग रोड सर्राफा बाजार की तमाम दुकानदार भी काफी उदास हैं, दुकानदार का भी मानना है कि सोने चांदी के दाम में उछाल आने के बाद दुकान में ग्राहक कम आ रहे हैं. जिनके घरों में शादी इस महीने में है वह लोग पहुंच रहे हैं और जिन लोगों का शादी विवाह अगले महीने या बाद में है वह दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details