बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gold Silver Price: लग्न सीजन में सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी, प्रतिदिन हो रहा उतार चढ़ाव - बिहार में सोने चांदी के भाव

पटना में लग्न सीजन की शुरुआत के साथ ही सर्राफा बाजार में रौनक लौट आई है. लोग देर रात तक सोने चांदी के जेवरात की खरीद करते नजर आ रहे हैं. पटना में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 57,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं पटना में आज चांदी 70,500 हजार रुपये प्रति किलो है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में सोना चांदी का रेट
बिहार में सोना चांदी का रेट

By

Published : Feb 12, 2023, 11:45 AM IST

पटना:बिहार में सोने चांदी के भाव (Gold and Silver Rates in Bihar) में उतार-चढ़ाव जारी है. आज पटना में 12 फरवरी रविवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 57,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल की तुलना में सोने के दाम में हल्की बढ़ोतरी है. कल 11 फरवरी को 22 कैरेट 52,400 रुपये 10 ग्राम था और 24 कैरेट 57,200 प्रति 10 ग्राम है. 600 बढ़ोतरी के साथ आज सोने के आभूषण बिकेंगे. पटना में आज चांदी 70,500 हजार रुपये प्रति किलो है. चांदी में भी 500 रुपये की बढ़त हुई है. शादी विवाह का सीजन चल रहा है जिस कारण से सर्राफा बाजार में रौनक बनी हुई है.

पढ़ें-Gold Silver Price Today: पटना में सोने के दाम में उछाल, चांदी के भाव से लोगों को मिली राहत

बिहार के सर्राफा बाजार में रौनक: बता दें कि लग्न शुरू होने के साथ ही बिहार के सर्राफा बाजार में रौनक शुरू हो गई है. इस दौरान बजट के बाद सोने-चांदी के रेट में कमी और बढ़ोतरी हो रही है. अब ग्राहक सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी में जुटे हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लग्न के सीजन में शादी विवाह खूब होता है. फरवरी का महीना शादी विवाह के साथ वेलेंटाइन के लिए भी जाना जाता है, जिसे लेकर बाजारों में रौनक है. सोने चांदी के कारोबारी का मानना है कि फरवरी के महीने में लग्न है जिस कारण से सराफा बाजार की रौनक बनी हुई है और सोने-चांदी के दामों में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है. मार्च महीने में लग्न नहीं है ऐसे में जिनके घरों में शादी होती है वो आभूषण की खरीदारी करते है.

हॉलमार्क के गहने लोगों की पसंद:बता दें कि आभूषण 22 कैरेट सोने का बनाया जाता है. उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी ऐड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. शादी विवाह का सीजन होने के कारण सुबह से देर रात तक राजधानी पटना के बाकरगंज और बोरिंग रोड सराफा बाजार गुलजार रह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details