बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'देश में मंदिर सोने का तो बाहर बैठने वाले गरीब क्यों..?' Caste Survey Report पर कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार

बिहार के कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान (Minister Sarvjit Kumar statement on temple) दिया है. उन्होंने इसे धार्मिक स्थल और इसके बाहर बैठने वाले गरीबों से जोड़ा है. उन्होंने साफ कहा कि मंदिर सोना का बना होता है तो मंदिर के बाहर बैठने बाले गरीब भीख क्यों मांगते हैं? पढ़ें पूरी खबर...

कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार
कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 4:12 PM IST

कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार

पटनाःबिहार के कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार का मंदिर पर बयान आया है. उन्होंने कहा कि 'मंदिर सोना का बना होता है तो मंदिर बाहर बैठने वाले लोग गरीब क्यों है? इसी गरीबी को दूर करने के लिए बिहार में जातिगत सर्वे किया गया है'. उन्होंने यह भी कहा कि 'ऐसे गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू करना होगा तो कर देंगे'.

यह भी पढ़ेंःBihar Education Minister: 'मैंने भगवान के खिलाफ नहीं बोला.. जीभ की कीमत 10 करोड़.." शिक्षा मंत्री ने मारी पलटी

'मुख्यमंत्री आवास योजना लागू करेंगे': दरअसल, कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार रविवार को मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान रिपोर्टर ने जातिगत जनगणना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे धार्मिक स्थल से जोड़ दिया. उन्होंने साफ कहा कि 'यह कोई जातिगत जनगणना नहीं है, बल्कि मंदिर के बाहर बैठकर भीख मांगने वाले गरीब लोगों का उत्थान के लिए किया गया सर्वे है. अगर इनके पास घर नहीं है, इंदिरा आवास नहीं मिला है तो हम मुख्यमंत्री आवास योजना लागू करेंगे'.

"देश में जितने मंदिर हैं, उस मंदिर के बाहर देश के सबसे ज्यादा गरीब लोग बैठते हैं. मंदिर सोना का बना होता और बाहर में गरीब भीख मांगते हैं. भगवान को मानने वाले को भी आवास देंगे, इसमें गलत क्या हैं? हम गरीब के लिए काम करना चाहते हैं, इसका अर्थ का अनर्थ नहीं लगाया जाए. यह कोई जातीय जनगणना नहीं है. गरीब लोगों को चिह्नित किया गया, जिसका उत्थान किया जाएगा. अगर किसी को इंदिरा आवास नहीं है तो हम मुख्यमंत्री आवास योजना लागू कर देंगे."-कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री बिहार

'इन गरीबों का होगा उत्थान': इस दौरान उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि 'जब देश में मंदिर सोने का बना है तो बाहर बैठकर गरीब भीख क्यों मांगते हैं'. उन्होंने कहा कि 'अगर इस गरीब की भलाई के लिए बिहार में जातिगत सर्वे हुआ तो इसमें क्या गलत किया गया?. इससे किसी(भाजपा) को क्यों तकलीफ हो रही है.' मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह कोई जातिगत जनगणना नहीं है, बल्कि गरीबों के उत्थान के लिए एक सर्वे है. इस माध्यम से पता लगाया गया है कि किस जाति के लोग किस हाल में हैं.

राकेश टिकैत पर निशानाः इस दौरान उन्होंने किसानों को लेकर भी बयान दिया. बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत बिहार दौरे पर हैं. किसानों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसपर सर्वजीत कुमार ने कहा कि 'हमारे हिसाब से किसानों को कहीं से भी कोई परेशानी नहीं है. विभाग लगातार किसानों को सब्सिडी देकर मदद किया जा रहा है. किसानों का फसल अगर क्षति हो जाता है, उसके लिए भी हम लोग राशि देते हैं.'

केंद्र सरकार से सवालः उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'केंद्र में बैठी सरकार किसानों की स्थिति सुधारने में कामयाब नहीं हो सकी है. पूरे देश भर के किसान परेशान हैं. बिहार में चौथा कृषि रोड मैप जल्द ही लागू हो जाएगा. इसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं. उसके बाद किसानों को और ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने का काम करेंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details