बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश को भगवान सद्बुद्धि देंगे तो जरूर राम लला प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल'- गिरिराज

Ramlala Pran Pratistha मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होगा. कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर राजनीति तेज है. भाजपा के नेता नीतीश कुमार और लालू यादव को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कह रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

गिरिराज
गिरिराज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 7:00 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह.

पटनाः रामलला प्राण प्रतिष्ठा में कौन-कौन नेता शामिल होगा इसको लेकर राजनीति तेज हो गयी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को अगर भगवान सद्बुद्धि देंगे तो वह जरूर राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जिनको सद्बुद्धि होगी वो राम के दरबार में जरूर जाएंगे. जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के इस बयान पर कि 'कोई अपने पिता का श्राद्ध कर रहा है जो न्योता देगा' गिरिराज सिंह ने कहा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक उत्सव होता है. उसका निमंत्रण दिया जाता है किसी के श्राद्ध में ही सिर्फ निमंत्रण नहीं दिया जाता है.

समाज को बांटने का काम करते हैंः एआईयूडीएफ के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों से 20 जनवरी से 26 जनवरी तक गैर जरूरी यात्रा करने से मना किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'राम मंदिर के खिलाफ मुस्लिम पक्ष के पेटीशनर इकबाल अंसारी भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इनसे सबको सीख लेने की जरूरत है.' गिरिराज सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और बदरुद्दीन अजमल जैसे लोग समाज को बांटने का काम करते हैं. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है, इसमें सब लोगों की अपनी सहभागिता निभानी चाहिए.

बंगाल में तानाशाह की सरकारः बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर गिरिराज सिंह ने ममता सरकार पर तीखा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में तानाशाह का शासन है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में तानाशाह किम जोंग जैसा शासन है. बंगाल की सरकार को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज रविवार को बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे. यहां कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए बंगाल सरकार और नीतीश कुमार पर हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details