पटना : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP President Pappu Yadav) ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पप्पू यादव पटना बाजार समिति स्थित आरके कॉलोनी पहुंचे हुए थे, जहां गुरुवार को दो बच्चियों को छत से फेंक दिया गया था. एक बच्ची की तो मौके पर ही मौत हो गई लेकिन दूसरी का इलाज चल रहा है. पप्पू यादव ने जख्मी बच्चे के परिजनों से मिलकर उन्हें दिलासा दिया. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि बच्ची का इलाज उनकी पार्टी कराएगी. परिजनों को उन्होंने तत्काल 20 हजार रुपए आर्थिक सहायता भी दी. पप्पू यादव ने बताया कि JAP के स्वास्थ्य सचिव मुन्ना लगातार PMCH में बच्ची के परिजनों के साथ बेहतर इलाज के लिए बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में सनकी युवक ने दो लड़कियों को पांचवीं मंजिल से फेंका, जमकर हुआ बवाल
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में गर्ल्स हॉस्टल के संचालन का कोई मानक सरकार ने तय नहीं किया हैं. प्रशासन के पास गर्ल्स हॉस्टल संचालन करने वाले किसी भी व्यक्ति कोई जानकारी नहीं हैं. पटना में ड्रग्स और स्मैक प्रशासन की संरक्षण में बिकता है. पुलिस सिर्फ वसूली में लगी रहती हैं. अभी हमने उनके परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. हम इस परिवार के साथ हैं. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
'जो बच्चियां अपने मां बाप से बिछड़कर अलग हॉस्टलों में रहतीं हैं उसके लिए सरकार का कोई मानक नहीं है. हॉस्टल कौन संचालित करता है? संचालक का कैरेक्टर कैसा है? वो नशा करता है कि नहीं? बच्चियों को हम किसके हाथ में रख रहे हैं ये गार्जियन को भी समझने की जरूरत है. राजधानी पटना में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं '- पप्पू यादव, जाप, अध्यक्ष