पटनाःगंगा नदी में स्नान के दौरान एक युवती की डूबने से मौत हो गई है. घटना राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के हल्दीछपरा की है. जहां, गंगा नदी में तीन युवती स्नान के लिए गई थी. स्नान के दौरान सभी गहरे पानी में चली गई. स्थानीय लोगों की सहायता से दो की जान बच गई जबकि एक युवती की डूबकर मौत गई.
मनेर में गंगा स्नान करने गई युवती डूबी, शव की तलाश जारी - maner
मौके पर पहुंची कर स्थानीय पुलिस ने बताया कि गंगा नदी में युवती की शव की तलाश स्थानीय गोताखोर कर रहे हैं. लॉक डाउन लागू होने के बाद अब तक मनेर में 3 की मौत हो चुकी हैं. वहीं, लॉक डाउन का कोई खास असर नहीं दिख रहा है
डूबने वाली युवती मनेर थाना क्षेत्र के बदलटोला गांव की है. युवती की पहचान महेवशरी राय की पुत्री सुधा कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोर की सहायता से शव की तलाश की जा रही है. है. घटना के बाद गांव मे मातम पसरा है.
लॉक डाउन के दौरान 3 की मौत
बता दें लॉक डाउन के दौरान मनेर के अलग-अलग क्षेत्र में डूबने से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जहां, एक तरफ कोरोना को लेकर लॉक डाउन लागू है. वहीं, मनेर क्षेत्र में इसका खास असर नहीं दिख रहा जिसके बाद घटनाएं भी हो रही है. मुखिया अशोक कुमार ने बताया कि सभी छठ पूजा के बाद स्नान करने गए थे.