पटनाः जक्कनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. पिरबहोर थाना क्षेत्र के रानी घाट से युवती का शव बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बाताया जाता है कि युवती जक्कनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली बीए फाइनल ईयर की छात्रा ज्योति थी. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार छात्रा टाइपिंग का बहाना कर घर से निकली थी. किस वजह से युवती ने ऐसा कदम उठाया, ये परिवार के किसी सदस्य को भी मालूम नहीं है.