बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जज्बे और जुनून को सलाम, साइकिल पर बैठकर वोट देने पहुंची "दादी-पोती" - साइकिल पर दादी को लेकर आई लड़की

पटना में एक लड़की साइकिल पर अपनी दादी को बैठाकर मतदान करने पहुंची.

साइकिल पर दादी को बैठाकर वोट देने पहुंची लड़की
साइकिल पर दादी को बैठाकर वोट देने पहुंची लड़की

By

Published : Nov 3, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 8:55 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है. इसी कड़ी में पटना के बूथ संख्या 327 पर एक नजारा दिखा जिसमें एक लड़की अपनी दादी को साइकिल पर बैठाकर मतदान करने पहुंची. 65 वर्षीय रुक्मिणी देवी को उसकी पोती प्रियंका साइकिल पर बैठा कर मतदान केंद्र तक लाई और वोटिंग करवाई. प्रियंका खुद भी पहली बार वोटिंग करने आई थी.

देखें रिपोर्ट

"मैं अपनी दादी के साथ यहां आयी हूं. मैं पहली बार मतदान करूंगी. मुझे उम्मीद है कि अब हमारे पास युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर होंगे"- प्रियंका

"मन में है कि राज्य में अच्छी सरकार बने, जो सबको साथ लेकर चले, गरीब को भी देखे और शिक्षित करे. हमलोग स्लम एरिया में रहते हैं फिर भी हर कोई वोट करने आता है. विकास, रोजगार, स्वास्थ्य, समाज के मुद्दे को लेकर वोट कर रहे हैं" - रुक्मिणी


वोटिंग के बाद महिला ने कहा कि, 'हमें अपने पोती पर गर्व है, मेरे पैर में चोट था और पोती ने लाकर मतदान कराया है'. उन्होंने कहा कि महामारी के समय मे वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्र पर पूरा इंतेजाम है. वहीं प्रियंका का कहना है कि दादी ने मतदान करने की इच्छा जताई. उनके पैर में दर्द था, इसलिए साइकल से आकर दोनों ने मतदान किया. प्रियंका ने कहा कि जो सरकार विकास करे, वह उसी को अपना मत देगी.

Last Updated : Nov 3, 2020, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details