पटना: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली के मौके पर पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क कम (Reduced Excise Duty on Petrol and Diesel) करके लोगों को थोड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार के इस फैसले का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने स्वागत करते हुए इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और विपक्ष से सवाल किया कि उनकी जहां पर सरकार है, वह कितना वैट कम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने देश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर बिहार में जहरीली शराब से 20 की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दीपावली के मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को दीपावली के अवसर पर धन्यवाद इसलिए दे रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने बढ़ती हुई अन्तराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड कीमत के बाद भी 5 रुपये पेट्रोल और 10 रुपये डीजल के दामों में कमी की है. लेकिन मैं राहुल गांधी और विपक्ष से कहना चाहता हूं कि क्या आप अपने राज्य कि सरकारों को कहेंगे कि वैट का 10-20 रुपया वैट कम करें. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने की है, इसके लिए उन्हें धन्यवाद.