पटनाः केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने बिहटा में पाटलिपुत्र से लोकसभा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में जमकर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए राजद खेमे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद जनहित और जनता की नहीं, बल्कि परिवार की पार्टी है. यह नेतृत्वविहीन पार्टी है.
लालू परिवार पर साधा निशाना
उन्होंने तेज और तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि जिस जगह छोटा भाई मजबूत हो जाता है, वहां पर बड़े भाई की इज्जत नहीं होती. उन्होंने ये भी कहा कि जब छोटे भाई के मन में खोट आ जाए तो बड़ा भाई दरकिनार हो जाता है. उन्होंने कहा कि तेज ने बिल्कुल सही कहा है कि महागठबंधन में कोई मुखिया नहीं है. तेज की पीड़ा सही है. क्योंकि नेतृत्व विहीन दल देश नहीं चला सकता.
गिरिराज सिंह, भाजपा प्रत्याशी लोगों के साथ राहुल पर भी कसा तंज
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो खुद अपनी पुश्तैनी सीट अमेठी से हार रहा है, वह दूसरों को क्या जीत दिलाएगा. राहुल कह रहे हैं कि वो पीएम उम्मीदवार हैं. वह एक बार यह भी कह दें कि सभी दल उन्हें पीएम बनाना चाहते हैं, तो हम मान लेंगे. इससे पहले गिरिराज ने बिहटा के पैनाल, कंचनपुर, सिकंदरपुर और अम्हारा सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर प्रत्याशी रामकृपाल के पक्ष में जनसंपर्क चलाया.
बयान देते गिरिराज सिंह, भाजपा प्रत्याशी लहराएगा BJP का परचम
मालूम हो कि आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम 6 बजे आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. 19 मई को लोकसभा चुनाव पूरी तरह से संपन्न हो जाएगा. आखिरी चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां आखिरी बार जनता का जनाधार जुटाने का प्रयास कर रही हैं. गिरिराज ने दावा किया कि देश में दोबारा मोदी सरकार बनने जा रही है और इसे कोई नहीं बदल सकता. आखिरी चरण में भी पाटलिपुत्र के साथ-साथ लगभग सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा.