बिहार

bihar

'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए', गिरिराज ने की तारीफ

By

Published : Dec 6, 2022, 8:50 AM IST

Updated : Dec 6, 2022, 9:07 AM IST

सिंगापुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) का किडनी ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक हो गया है. लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की काफी तारिफ हो रही है. रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट किया. गिरिराज सिंह ने रोहिणी आचार्य की तारिफ की है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: सिंगापुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney transplant of Lalu Prasad Yadav) सफलता पूर्वक हो गया है. फिलहाल वो आईसीयू में हैं. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट किया. सोमवार को पहले रोहिणी का ऑपरेशन हुआ, उसके बाद लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. इधर गिरिराज सिंह ने रोहिणी आचार्य की तारीफ की (giriraj singh praised rohini acharya) है.

ये भी पढे़ं- मीसा का भावुक पोस्ट- 'ICU में पापा पूछे रोहिणी कैसी है'

रोहिणी आचार्य की हो रही प्रशंसा: रोहिणी आचार्य के किडनी डोनेट करने पर उनकी चारों तरफ खूब प्रशंसा हो रही है. सत्ता पक्ष ही नहीं धुर विरोधी भी उनके इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी रोहिणी आचार्य की तारीफ की है.

गिरिराज ने की तारीफ: गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी" गर्व है आप पर... आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए. ' बता दें कि लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के दिन सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हवन और जलाभिषेक का भी आयोजन किया गया था.

ये भी पढे़ं- सिंगापुर में लालू का सफल किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी ने डोनेट की अपनी एक किडनी

Last Updated : Dec 6, 2022, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details