बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP सांसद रामचन्द्र पासवान की हालत स्थिर, हाल जानने पहुंचे गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि रामचंद्र पासवान की हालत अभी नाजुक है. लेकिन डॉक्टर लगातार प्रयास कर रहे हैं.

By

Published : Jul 12, 2019, 9:35 PM IST

पटना

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचन्द्र पासवान को दिल का दौरा पड़ा था. नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने रामचन्द्र पासवान की हालत को स्थिर बताया.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रामचन्द्र पासवान का हाल जानने लगातार कई राजनीतिक दिग्गज पहुंच रहे हैं. गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि रामचंद्र पासवान की हालत अभी नाजुक है. लेकिन डॉक्टर लगातार प्रयास कर रहे हैं. डॉक्टर के अनुसार उम्मीद है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे.

हाल जानने पहुंचे केंद्रीय मंत्री भी गिरिराज सिंह

डॉक्टर का क्या है कहना
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट वीके तिवारी ने बताया कि रामचंद्र पासवान को दिल का दौरा पड़ने से उनके खून की नली रुक गई थी. अभी वो आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत अभी स्थिर है. डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं.

गिरिराज सिंह का बयान

अभी हालत गंभीर
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के भाई और बिहार के समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान को हार्ट अटैक हुआ है. उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details