बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भड़के गिरिराज सिंह, बोले- राहुल गांधी और कांग्रेस ने भारत को बहुत जख्म दिए हैं - BJP

जम्मू और कश्मीर पर राहुल गांधी के दिए गए बयानों पर कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है, वहीं बीजेपी नेता अब राहुल को जमकर आड़े हाथों ले रहे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 28, 2019, 3:28 PM IST

पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने भारत को बहुत जख्म दिए हैं. हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान का आखरी सहारा राहुल गांधी और कांग्रेसी ही बची है.

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कई ट्वीट किये. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान का आखरी सहारा राहुल गांधी और कांग्रेसी ही बची है'

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में गिरिराज ने कहा कि 'राहुल गांधी और कांग्रेस ने भारत को बहुत ज़ख़्म दिए है'.

अपने तीसरे ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा कि 'कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ! राहुल गांधी के इसी बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने यूएन में पेटीशन डाला था. राहुल गांधी को हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर की चिंता नहीं है, सिर्फ वोट बैंक की चिंता है'.

राहुल गांधी ने क्या कहा था
दरअसल, राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था और कहा था कि, कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं. जिसके बाद पाकिस्तान ने यूएनएससी को चिट्ठी लिखकर कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की थी. जिसमें कांग्रेस के स्टेटमेंट का सहारा लिया था.

डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस
वहीं, पाक के इस कदम पर कांग्रेस को घेरा जाने लगा. जिसके बाद कांग्रेस नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गए. हालांकि राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पाक पर निशाना साधा और यह स्पष्ट कर दिया कि खश्मीर भार्त का अभिन्न हिस्सा है. राहुल ने लिखा कि पाक झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details