पटना:मनेर (Maner) में गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Burst) से शनिवार शाम एक विवाहिता की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक लोदीपुर बगीचा निवासी रामू रजक की पत्नी गुड़िया देवी (22 वर्ष) खाना बना रही थी. तभी गैस सिलेंडर फट गया. ससुरालवालों ने इसकी सूचना गुड़िया के मायके में दी. वहीं गुड़िया देवी के पिता मनमोहन राय ने दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है.
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में गैस सिलेंडर विस्फोट, 2 दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख
मायके वाले लोदीपुर बागीचा पहुंचते ही घर पर हल्ला हंगामा शुरू करने लगे. गुड़िया देवी के पिता मनमोहन राय ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी गुड़िया देवी को दहेज के लिए ससुराल वालों ने जलाकर हत्या कर डाला है. इस मामले में गुड़िया देवी के पिता ने अपने दामाद सहित कई लोगों के खिलाफ मनेर थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.