बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीब चेतना महासम्मेलन के जरिए HAM की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, 30 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का दावा - Garib Chetna Mahasammelan

पटना में हम पार्टी गरीब चेतना महासम्मेलन (Garib Chetna Mahasammelan in Patna) का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे. यह कार्यक्रम कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में गरीब चेतना महासम्मेलन
पटना में गरीब चेतना महासम्मेलन

By

Published : Apr 15, 2022, 11:03 PM IST

पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) शनिवार को पटना के कृष्णा मेमोरियल हॉल में गरीब चेतना महासम्मेलन का आयोजन करेगी. इस सम्मेलन में 30 हजार कार्यकर्ता को जुटाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि इस महासम्मेलन के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:HAM नेता संतोष सुमन बोले- झारखंड में भाषा विवाद ठीक नहीं, भोजपुरी और मगही के लिए करेंगे संघर्ष

तैयारी में जुटे कार्यकर्ता:इस सम्मेलन की तैयारी के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पटना पहुंच चुके हैं. पार्टी के नेताओं का दावा है कि 30 हजार से ज्यादा लोग इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. हम युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र शास्त्री ने कहा कि पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. विभिन्न जिलों से लोग पटना पहुंच रहे हैं. सबके रहने और खाने पीने का इंतजाम है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता जीतन राम मांझी का मानना है कि समाज के अंतिम पायदान पर जो लोग हैं, उनको आगे लाना है.

हम पार्टी का शक्ति प्रदर्शन:कुल मिलाकर देखें तो जीतन राम मांझी एनडीए के घटक दल के साथी है. मुकेश सहनी को एनडीए से अलग हटाने के बाद बीजेपी और जदयू के साथ सिर्फ जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बची है. इस बार गरीब चेतना सम्मेलन के जरिए जितना माझी अपना ताकत दिखाना चाहते हैं. यही कारण है कि यह सम्मेलन पटना में आयोजित की गई है. पार्टी का यह भी दावा है कि 30 हजार से ज्यादा लोग सम्मेलन में आएंगे.

यह भी पढ़ें:16 अप्रैल को पटना में गरीब चेतना महासम्मेलन, कई जिलों से कार्यक्रम में शामिल होगें HAM कार्यकर्ता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details