बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार - Strike of Nagar Nigam cleaning Staff

पटना में 11 सूत्रीय मांग को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारी अनिश्चिककालीन हड़ताल पर हैं. जिस वजह से कचरा उठाने का कार्य पूरी तरह से बाधित है. ऐसे में शहर के प्रमुख चौक चौराहे से लेकर गल्ली मोहल्ले में कचरा फैला है. जबकि नगर निगम का दावा है कि कचरा उठाने का कार्य हो रहा है.

पटना में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल
पटना में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल

By

Published : Aug 29, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 4:27 PM IST

पटना:सफाई कर्मचारियों की हड़तालने पटना शहर की समस्या (Strike Of Cleaning Staff In Patna) बढ़ा दी है. जगह-जगह कचरा और कूड़े का ढेर लगा हुआ है. दरअसल, प्रदेशभर के नगर निकायों के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी और सफाईकर्मी बीते शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. आज हड़ताल का तीसरा दिन है. हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांग है. जिसमें प्रमुख मांग नियमितीकरण, अनुकंपा बहाली के साथ नगर निकायों में आउटसोर्सिंग खत्म करने का है. हालांकि पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) का दावा है कि शहर में कचरा उठाने के कार्य हो रहा है.

यह भी पढ़ें:बीच सड़क पर फूट फूटकर रोईं पटना की ग्रेजुएट चायवाली.. देखें वीडियो

सड़क पर पैदल चलना दूभर: सड़क कचरा फैलने के कारण लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है. कमोबेश ऐसी हालत पटना के सभी सड़कों का है. फ्रेजर रोड पर एलआईसी भवन के ठीक बगल में कचरे का भारी अंबार लग गया है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिनों से कचरा का उठाव नहीं हुआ है. जबकि 100 मीटर की दूरी पर ही पटना नगर निगम का मौर्या लोक परिसर स्थित मुख्यालय है. नगर निगम का दावा है कि कचरा उठाने का कार्य हो रहा है. लेकिन सड़कों पर कचरे की तस्वीरे कुछ और ही सच्चाई बयां कर रही है.

हड़ताल पर करीब 3200 कर्मचारी:पटना नगर निगम में 4200 सफाई कर्मी है, जिनमें लगभग 3200 और सफाई कर्मी हड़ताल में शामिल है. इसके अलावा एजेंसियों से अनुबंध पर करीब एक हजार सफाई कर्मी है, जो किसी न किसी दबाव से काम कर रहे हैं. ऐसे में जो सफाई कर्मी हड़ताल में शामिल है. वह उनके कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं. सरकार की ओर से पहल नहीं किए जाने से भी सफाई कर्मी खासे नाराज हैं. आउटसोर्सिंग एजेंसियों से अनुबंध पर जुड़े सफाई कर्मी भी इस हड़ताल को अपना मौन समर्थन पूरा दे रहे हैं.

दो दिन से नहीं उठ रहा है कचरा:पटना के फ्रेजर रोड स्थित (Garbage On Streets of Patna) एलआईसी ऑफिस के पास सड़क पर लगे कचरे के अंबार के बगल से गुजर रहे राहगीर अजीत ने कहा कि शहर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. पिछले 2 दिनों से कचरा नहीं उठाया गया. सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है. क्योंकि कचरे का अंबार लग गया है और उसमें से दुर्गंध बहुत आ रही है. बरसात का मौसम चल रहा है, डेंगू के मामले लगातार बढ़ गया है. ऐसे में कई प्रकार के संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा है.

संक्रामक बीमारी फैलने का डर :युवक आशुतोष ने बताया कि अगर कचरा इसी प्रकार जमा होते रहा तो महामारी फैलने लगेगी. शहर की सफाई बेहद जरूरी है.सफाई कर्मियों की हड़ताल को खत्म कराने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए, क्योंकि इस वजह से लोगों को परेशानी बहुत हो रही है. महिला रिंकी देवी ने बताया कि वह बगल में ही ऑफिस में काम करती है और ऑफिस में दुर्गंध के वजह से काम करना मुश्किल हो रहा है. कचरा जमा होने की वजह से कचरा सड़ रहा है. कई प्रकार के संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा है.

दुर्गंध से सांस लेना हुआ मुश्किल:एलआईसी ऑफिस में ट्रेनिंग के लिए झारखंड से पहुंचे अजय कुमार ने बताया कि सड़क पर कचरा होने की वजह से परेशानी काफी हो रही है. बाहर में रूम पर निकल कर चाय पानी पीना और नाश्ता करना भी मुश्किल हो गया है.अनिल कुमार ने बताया कि गंदगी के वजह से तकलीफ बहुत हो रही है और डेंगू का मामला भी पटना में बढ़ा हुआ है. अब कई अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. सरकार को इस पर सोचना चाहिए कि किस तरह शहर की साफ सफाई व्यवस्था कैसे दुरुस्त करे.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण शहर में फैली गंदगी, एसडीओ ने संभाला मोर्चा

सड़क के बीचो-बीच गंदगी:पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित बिग बाजार के ठीक सामने सड़क के बीचो-बीच कचरे का भारी अंबार लगा हुआ है. यहां आस-पास के स्ट्रीट फूड वेंडर्स ठेले वाले अपना बचा खुचा खराब खाना भी फेंकते हैं. विगत 2 दिनों से कचरा का उठाव नहीं होने से कचरा सड़ चुका है. जिसमें से बहुत तेज दुर्गंध आ रही है. मक्खियों का प्रकोप भी यहां बढ़ गया है. आसपास के दुकानदारों को दुकानदारी करना मुश्किल हो रहा है. राहगीरों को भी इधर से गुजरना मुश्किल हो रहा है.

"सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है, बावजूद इसके कचरा उठाने का कार्य चल रहा है"- अनिमेष पराशर, आयुक्त, पटना नगर निगम

सरकार समाप्त करवाएं हड़ताल:युवक विनोद ने बताया कि सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. मक्खी भी बहुत लग रही है. ऐसे में कई प्रकार के संक्रमण की बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. सफाई कर्मियों के हड़ताल को तुड़वाने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए. युवक मोहम्मद रियाजुद्दीन ने भी कहा कि आम जनता के सहूलियत के लिए सरकार को हड़ताल तुड़वाने के लिए प्रयास करना चाहिए. सड़क पर कचरा होने से लोगों के सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. जल्द ही इसका समाधान करना चाहिए.



Last Updated : Aug 29, 2022, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details