पटना: बिहार विधान परिषद की कैंटीन में गंदगी और बदबू की खबर ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि वे पटना आयुक्त को कहकर इसकी सफाई करवा देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मामला भवन निर्माण विभाग का है.
विधान परिषद कैंटीन की गंदगी को राबड़ी ने बताया भ्रष्टाचार का मामला, मंत्री बोले- साफ करवा देंगे - Dirt in Legislative Council canteen
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का मामला है, जिसके कारण विधान परिषद की कैंटीन में गंदगी का अंबार पसरा है और खाना और चाय के नाम पर बीमारी परोसी जा रही है. इसके बाद नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि यह मामला भवन निर्माण विभाग का है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सफाई की जाएगी.
'खाना और चाय के नाम पर परोसी जाती है बीमारी'
विधान परिषद की कैंटीन में मंत्रियों और विधायकों समेत तमाम लोगों को गंदे पानी में बनाई गई चाय और गंदे पानी से धोए गए बर्तन में ही खाना परोसा जाता है. ईटीवी भारत पर इसको लेकर खबर दिखाए जाने के बाद खलबली मच गई है. एक तरफ जहां तमाम विधायकों ने नाराजगी जताई है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का मामला है, जिसके कारण परिषद में गंदगी का अंबार पसरा है और खाना और चाय के नाम पर बीमारी परोसी जा रही है. इधर, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि यह मामला भवन निर्माण विभाग का है फिर भी वे नगर आयुक्त को निर्देश देंगे कि वे परिषद में सफाई की व्यवस्था करा दें.
विधायकों और मंत्रियों ने एक में सुर में जताई नाराजगी
बता दें कि विधान विधान परिषद की कैंटीन में तमाम मंत्रियों और विधायकों के लिए भोजन बनता है और यहीं से भोजन उन्हें परोसा जाता है. इस कैंटीन में ही सभी मंत्रियों और विधायकों के लिए खाने की जगह भी है, लेकिन नाली का चेंबर जाम रहने के कारण कैंटीन में ही गंदा बदबूदार पानी बह रहा है और इसी बदबूदार पानी से चाय बनाई जा रही है. बर्तन धोने की जगह पर नाले का चेंबर भी खुला दिखा. यह दृश्य देखकर सभी विधायकों और मंत्रियों ने एक सुर में नाराजगी जताई है.