पटनाःगंगा का जलस्तर खतरे से ऊपर बह रहा है. कभी भी बाढ़ से पूरा शहर डूब सकता है. पर प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है.
बाढ़ में बाढ़ की आशंका, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा - खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा
बाढ़ शहर में गंगा के जलस्तर में 2 दिन में काफी वृद्धि हुई है. जिससे स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. प्रशासन की तरफ से व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं किये गए है.
गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि
बाढ़ शहर में गंगा के जलस्तर में 2 दिन में काफी वृद्धि हुई है. जिससे स्थानीय लोग काफी चिंतित है. उन्हें डर सता रहा है कि कही इस बार गंगाजल के वृद्धि से बाढ़ शहर में पानी न घुस जाए. कई स्थानीय लोगों की शिकायत है कि प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
प्रशासन की तरफ से व्यवस्था के कोई इंतजाम नही
पंडित सत्यनारायण चतुर्वेदी ने बताया कि दो-तीन दिन में गंगा का जलस्तर जिस तरह से बढ़ा है. उससे बाढ़ में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. जिससे लोग भयभीत है और प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इससे पहले भी बाढ़ शहर में बाढ़ आई थी. जिसमें जान-माल की काफी क्षति हुई थी.