बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के NIT घाट पर फिर से शुरू हुई गंगा आरती, देखने लोगों की उमड़ी भीड़ - कोरोना दिशा निर्देश

पटना जिला प्रशासन के आदेश पर पटना के घाट पर गंगा आरती की शुरुआत हो गई है. अब हर शनिवार और रविवार को गंगा आरती होगी. पढ़ें पूरी खबर..

Ganga Aarti has started at Patna Ghat
Ganga Aarti has started at Patna Ghat

By

Published : Sep 4, 2021, 10:14 PM IST

पटना:कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद एक बार फिर से राजधानी पटना के घाट पर गंगा आरती (Ganga Aarti) की शुरुआत हो गई है. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन ने गुरुवार देर रात इसकी अनुमति दे दी थी. जिसके बाद शनिवार की शाम 6 बजे से पटना के एनआईटी घाट (NIT Ghat) पर कड़ी सुरक्षा के बीच गंगा आरती की शुरुआत की गई.

यह भी पढ़ें -अलर्ट: भागलपुर में फिर डरा रही गंगा, बीते 24 घंटे में जलस्तर में 6 सेंटीमीटर की वृद्धि

बात दें कि जिला प्रशासन ने कई शर्तों के साथ बिहार पर्यटन विकास निगम (Bihar Tourism Development Corporation) को गंगा आरती कराने की अनुमति दी थी. इसके बावजूद एनआईटी घाट पर गंगा आरती देखने आने वाले लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया है.

देखें वीडियो

दरअसल, संक्रमण के स्तर में कमी आने के बाद पटना जिला प्रशासन के आदेश पर पटना के एनआईटी घाट पर भव्य गंगा आरती की शुरुआत की गई. जिसे देखने के लिए एलआईसी घाट पर हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. हालांकि गंगा आरती देखने आने वाले लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया है.

इस दौरान मौजूद पुलिस प्रशासन लोगों को कोरोना के दिशा निर्देशों के पालन कराते नजर आए. लेकिन आरती को देखने वाले लोग पटना पुलिस के जवानों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का बार-बार अनुरोध करने के बाद भी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन करते नजर आए.

वहीं, कई महीनों बाद पटना के एनआईटी घाट पर गंगा आरती शुरू होने पर बीजेपी के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "मां गंगा की आरती से लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान होती है. आज से शुरू हुए इस गंगा आरती का लाभ पूरे बिहार को मिलेगा."

गंगा आरती के मुख्य पुजारी महेश कुमार भट्ट ने बताया कि गंगा आरती की शुरुआत पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद आज से हो गई है. हफ्ता में 2 दिन शनिवार और रविवार को गंगा आरती पटना के एनआईटी घाट पर आयोजित की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले लोगों को एनआईटी के मुख्य द्वार से हैं. प्रवेश करने पर मनाही होगी.

यह भी पढ़ें -बाढ़ पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, मंदिर के बाहर नाव पर ही की मां मनसा की पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details