बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA के विरोध में गया से शुरू हुई गांधी यात्रा पहुंची पटना, घंटों होती रही नारेबाजी - ईटीवी भारत

CAA के विरोध में गया जिले से लेकर पटना के गांधी मैदान तक गांधी यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवकों ने भाग लिया.

गांधी यात्रा पहुंची पटना
गांधी यात्रा पहुंची पटना

By

Published : Feb 9, 2020, 5:10 PM IST

पटना: प्रदेशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर नागरिक संघ मोर्चा की ओर से गया के गांधी मैदान से पटना के गांधी मैदान तक गांधी शांति रथ यात्रा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम आयोजन मोर्चा के अध्यक्ष मो. असत्तारुल हक कर रहे थे. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में उदय नारायण चौधरी मौजूद रहे.

'धर्मनिरपेक्ष देश में सीएए एक काला धब्बा'
मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष मो. असत्तारुल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां पर सभी धर्मों का बराबर अधिकार है. इस देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दे को छेड़कर देश की अखंडता और आपसी भाईचारा को खत्म करने की साजिश हो रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'तुगलकी फरमान हो वापस'
मो. असत्तारुल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री विकास के नाम पर चुनाव जीते थे. लेकिन वे ज्वलंत मुद्दों को छेड़कर जनता को भ्रम की स्थिति में रखना चाहते हैं. इस कानून को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. लेकिन केंद्र सरकार लोगों के विरोध के स्वर को दबा रही है. इसलिए गया के गांधी मैदान से पटना के गांधी मैदान तक गांधी यात्रा निकाली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details