पटना: राजधानी के गांधी मैदान में विशाल जनसमूह को संबोधित करने पीएम नरेंद्र मोदी पटना आ रहे हैं. इस बाबत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मैदान के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है और रात में भी सुरक्षा के लिए कई इंतजामों की टोह ली गई है. यहां एसपीजी की तैनाती की गई है.
ऐसे मिलेगी ENTRY: न ले जाएं गुटखा, खैनी और पान, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम - nda
साथ ही खैनी गुटखा लेकर भी गांधी मैदान के अंदर जाने की मनाही है. स्वंय की सुरक्षा के लिए अपना पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं.
पीएम मोदी को रविवार के दिन सुनने आने वाले लोगों की जांच मेटल डिटेक्टर से की जाएगी. उसके बाद ही गांधी मैदान के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने आम लोगों ने ये अपील भी की है कि वो किसी तरह के अवैध चीज लेकर अंदर प्रवेश न करें. साथ ही खैनी गुटखा लेकर भी गांधी मैदान के अंदर जाने की मनाही है. स्वंय की सुरक्षा के लिए अपना पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं.
लोगों की सुरक्षा के लिए बल्लियां लगाई गई हैं. वहीं, पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ आने का अनुमान है. वहीं, यातायात के लिए से मैदान से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर पॉर्किंग की व्यवस्था है. कुल मिलाकर जहां एक तरफ पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों में उत्साह है. वहीं, दूसरी ओर राजधानी की रफ्तार धीमी पड़नी वाली है.