पटना:मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Pre Matric Scholarship Scheme in Bihar) के तहत दी जाने वाली राशि जल्द ही निर्गत होगी. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा राज्य स्कीम के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए राशि विमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें:Bihar Education: अब खाते में नहीं मिलेगा रुपया, स्कूल के बच्चों को दी जाएगी किताब
जल्द होगा छात्रवृति राशि का भुगतान: शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत नौ करोड़ तीन लाख रुपए एवं आठ अरब तिरानबे करोड़ संतानबे लाख रुपए स्वीकृत राशि में से कुल एक अरब चार करोड़ रुपये राशि की विमुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. विभागीय जानकारी के अनुसार इस राशि के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य के राजकीय, राजकीयकृत, माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 10 तक में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कोटि के पात्र छात्र-छात्राओं को उक्त राशि से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा.
बैंक खाते के जरिए ट्रांसफर होंगी राशि:पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग बिहार सरकार के संकल्प संख्या में निहित प्रावधान के अनुसार छात्र, छात्राओं की पात्रता निर्धारित की जाएगी. आदेश पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिला पदाधिकारी छात्रवृत्ति वितरण का अनुसरण करेंगे कि लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं को बैंक खाता के माध्यम से राशि का अंतरण किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश पत्र में इस राशि के अंतरण के लिए कई अन्य दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. जिसका अनुपालन करते हुए अर्हता योग्य छात्रों को ये राशि प्रदान करनी है.