पटना: राजधानी पटना में सरेआम एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पटना की सड़कों पर पूर्व IPS अजय वर्मा के साथ बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय वो मदद के लिए पुलिस को फोन करते रहे. मदद तो दूर, बार-बार फोन करने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई जबाव नहीं मिला.
अजय वर्मा ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की घटना होती है. फोन करने पर पुलिस की तरफ से कोई जबाव नहीं मिल रहा है, ये गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि जब हमारे साथ यह घटना हो सकती है तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा? फोन करने पर पुलिस की तरफ से कोई जबाव नहीं मिलने पर अजय वर्मा ने कहा कि पुलिस क्यों नहीं पहुंची, इस पर कुछ कह नहीं सकते.
कॉल लॉग से स्पष्ट होगा मामला
मारपीट की घटना के बाद पुलिस की तरफ से मदद नहीं मिलने पर पीड़ित पूर्व आईपीएस काफी निराश दिखे. पुलिस की लापरवाही पर उन्होंने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी वरीय अधिकारी ही दे सकते हैं. घटनास्थल पर पुलिस की मदद नहीं मिलने पर पूर्व आईपीएस ने कहा कि इस बारे में DGP ही बता सकते हैं. DGP इस बारे में ट्रैफिक एसपी, सीनियर एसपी से जानकारी लेंगे. मदद करने की जिम्मेदारी किसे दी गई, इसकी जानकारी कॉल लॉग के जरिए पता चल जायेगा. हालांकि इस दौरान उन्होंने पटना पुलिस का बचाव भी किया. लेकिन, सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पटना पुलिस की प्राथमिकता क्या है, यह पुलिस ही जाने.
न्यू बाइपास के जगनपुरा में हुई मारपीट
गौरतलब है कि मारपीट की घटना न्यू बाइपास स्थित जगनपुरा की है. जहां बीच सड़क पर पूर्व IPS अजय वर्मा और उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जगनपुरा के पास एक बाइक सवार ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी. जिसका विरोध करना उन्हें महंगा पड़ गया. युवक ने कुछ ही देर में बाइक सवार एक दर्जन युवकों को बुलाकर पूर्व आईपीएस अधिकारी की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. वहीं, उनकी पत्नी और बेटे से भी बदसलूकी की गई.