बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खौफनाक: दोस्तों ने की युवक की बेरहमी से हत्या, ब्राउन शुगर के पैसे नहीं देने पर उतारा मौत के घाट - अपराध

पटना के सबसे व्यस्त रहने वाले पीएमसीएच अस्पताल परिसर में हत्या की खबर सामने आई है. यहां कुछ दोस्तों ने अपने एक दोस्त को नशे की हालत में मौत के घाट उतार दिया.

दोस्त को उतारा मौत के घाट

By

Published : Oct 8, 2019, 5:24 PM IST

पटना: राजधानी के पीएमसीएच अस्पताल परिसर में एक युवक की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि अपने ही दोस्तों ने मिलकर नशे की हालत में महज 120 रुपए के कारण उसकी हत्या कर दी है. घटना पीरबहोर थाना इलाके की है.

पीएमसीएच परिसर में हत्या

महंगा पड़ा ब्राउन शुगर का सौदा
यहां कैंटीन के पीछे तीन दोस्तों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि यह हत्या ब्राउन शुगर के कारण की गई है. बताया जा रहा है कि पीएमसीएच परिसर में देर रात चारों दोस्त एक साथ थे. तभी ब्राउन शुगर के नशे में किसी बात को लेकर तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त को मार डाला.

नशे की लत ने ली जान
मृतक युवक की पहचान दुरूखी गली के रहने वाले 21 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है. युवक और उसके दोस्तों को नशे की लत थी. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के घर में चीख-पुकार मच गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दोस्त को उतारा मौत के घाट

120 रुपए के लिए कत्ल
सूत्र बताते हैं कि यह पूरी वारदात ब्राउन शुगर के कारण अंजाम दी गई है. दोस्तों ने देर रात ब्राउन शुगर के लिए राहुल से 120 की डिमांड की. उसने जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो नशे में तीनों दोस्तों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पीएमसीएच टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने दबिश दी. तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details