बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rakshabandhan 2023 : बिहार में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा.. बोलीं -'अच्छी पहल, लेकिन दिल्ली की तरह रोज नहीं चाहिए फ्री सर्विस'

पटना में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सेवा का तोहफा दिया गया. ताकि, आज के दिन अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए शहर में कहीं भी आने जाने में महिलाओं को कहीं कोई परेशानी न हो. निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा देने के लिए महिलाओं ने बिहार सरकार की काफी तारीफ की. पढ़ें पूरी खबर..

रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सेवा
रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सेवा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 5:31 PM IST

रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सेवा

पटना: बिहार की राजधानी पटना में महिलाओं को मुफ्त बस सेवा की सुविधा रक्षाबंधन के मौके पर बिहार सरकार ने दी. शहर में चलने वाली 120 सिटी बस सर्विस को रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए नि:शुल्क कर दिया गया. आज सिटी बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर रही हैं और सरकार का यह तोहफा महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर निःशुल्क यात्रा को लेकर पटना की महिलाओं ने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि सरकार का यह तोहफा उन्हें अच्छा लगा है.

ये भी पढ़ें :Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर CM नीतीश कुमार ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, राजधानी वाटिका में किया वृक्षारोपण

महिलाओं ने की सरकार की तारीफ : सिटी बस में यात्रा कर रही महिला मंजू देवी ने कहा कि आज बस में यात्रा करना अच्छा लग रहा है. बस में चढ़ने पर पता चला कि आज उनका टिकट नहीं लगेगा तो खुशी हुई. रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने महिलाओं के लिए यह पहल की है तो यह बहुत ही सराहनीय है. वहीं महिला संजू देवी ने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने उन लोगों के लिए निशुल्क यात्रा का प्रबंध किया है तो यह बहुत ही अच्छा पहल है.

"बस में साफ सफाई भी अच्छी नजर आ रही है और महिलाओं के बैठने का प्रबंध भी बेहतर है. आज बस में इस प्रकार यात्रा करके काफी अच्छा लग रहा है". - संजू देवी

हर दिन मुफ्त सेवा के पक्ष में नहीं है महिलाएं :वृद्ध महिला कुमुद कुमारी ने कहा कि रोज की तुलना में आज यहां बस में साफ सफाई भी बेहतर है और बैठने में अच्छा भी लग रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा का प्रबंध करके बहुत ही सराहनीय प्रयास किया है. वह चाहती है कि महिलाओं के जो पर्व त्योहार होते हैं जैसे तीज, जिउतिया, भाई दूज, इन पर्व त्योहार में भी सरकार महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा का प्रबंध करें तो और अच्छा लगेगा.

"मैं बिल्कुल भी नहीं चाहती है कि दिल्ली के तर्ज पर यहां बसों में महिलाओं के लिए टिकट नि:शुल्क हो जाए. गिने-चुने अवसरों पर ही इस प्रकार का तोहफा मिलना चाहिए".- कुमुद कुमारी

बस में थी साफ-सफाई : महिला मधु कुमारी ने कहा कि आज बस में बैठकर काफी अच्छा लग रहा है. रक्षाबंधन की मौके पर महिलाओं को सरकार ने जो तोहफा दिया है उन्हें काफी पसंद आया है. सरकार की फैसले से सभी महिलाएं खुश हैं. महिलाओं के पर्व त्योहार में इस प्रकार की पहल की जाए तो और अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि वह बस सेवा फ्री करने को सपोर्ट नहीं करती और नहीं चाहती है कि महिलाओं के लिए बस में यात्रा हमेशा के लिए निशुल्क हो जाए. कभी-कभार इस प्रकार के मौके पर फ्री सेवा सही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details