बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कॉपरेटिव बैंक में ग्राहक के साथ ठगी, शिकायत के बाद बैंक ने मानी गलती - बिहार में ठगी

पीड़ित महिला ने साल 2016 में 70 ग्राम सोने की ज्वेलरी को रख बैंक से 82 हजार का गोल्ड लोन लिया था. बुधवार को बैंक का कर्ज चुकाने के बाद जब मधु अपना सोना वापस लेने पहुंची तो उसका सोना 7 ग्राम कम निकला.

गोल्ड लोन में ठगी

By

Published : Sep 4, 2019, 6:03 PM IST

पटना: राजधानी के अवामी कॉपरेटिव बैंक में एक ग्राहक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित इस बैंक से एक महिला ने गहनों के बदले में लोन लिया था. लेकिन, जब वह अपने गहने वापस लेने गई तो उसे कम गहने दिए गए.

बैंक मैनेजर और आईओ का बयान

पूरा मामला
पीड़ित महिला खुसरूपुर की एक्सक्यूटिव असिस्टेंट मधु सिन्हा बताई जा रही है. उन्होंने साल 2016 में 70 ग्राम सोने की ज्वेलरी को रख बैंक से 82 हजार का गोल्ड लोन लिया था. बुधवार को बैंक का कर्ज चुकाने के बाद जब मधु अपना सोना वापस लेने पहुंची तो उसका सोना 7 ग्राम कम निकला.

पीड़ित महिला

पुलिस ने आरोपों को बताया सही
जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पीरबहोर थाने को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक से मिले गहनों की जांच की. आईओ मुकेश कुमार ने कहा है कि महिला की ओर से लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं. आगे मामला दर्ज कर लिया गया है. बैंक प्रबंधन के दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

जांच कराने पर कम निकला सोना

बैंक मैनेजर ने दिया मुआवजे का आश्वासन
वहीं, अवामी कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर तनवीर अहमद ने भी बैंक की गलती मानी है. उन्होंने कहा है कि महिला ग्राहक को कोई नुकसान होने नहीं दिया जाएगा. साथ ही बैंक के जिस कर्मी ने गड़बड़ी की है, उसपर कार्रवाई की जाएगी.

बैंक पहुंची पुलिस

पहले भी ठगी करने का लगाया आरोप
पीड़िता मधु ने बताया कि उनके साथ पहले भी बैंक ने इस तरह की धांधली की है. लेकिन, उस समय उनके पास कोई सबूत नहीं था इसलिए बैंक प्रबंधन ने अपना पलड़ा झाड़ लिया था. लेकिन, इसबार सावधानी बरतते हुए उन्होंने पुलिस के सामने वजन कराया और गड़बड़ी पकड़ी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details