पटना:राजधानी से सटे दानापुर में साइबर अपराधियों ने एक शख्स के खाते से 55 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ने दानापुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित की पहचान सेवानिवृत शिक्षक सरोज कुमार सिन्हा के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पढ़ें:दरभंगा-रोहतास-भोजपुर-नालंदा में फायरिंग, 3 की मौत, चार घायल
थाने के त्रिर्मूत नगर सुलतानपुर निवासी सेवानिवृत शिक्षक सरोज कुमार सिन्हा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि रविवार को शाम में मेरे मोबाइल फोन पर कॉल आया. कॉल करने वाले बैंक के अधिकारी बता रहा है. कॉल करने वाले बैंक अधिकारी ने बताया कि आपके खाते से 25 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफार्मर हो गया है और खाता नंबर बताया. साथ ही मोबाइल पर ओटीपी नंबर के बारे में पूछताछ कर मेरे एसबीआई बैंक खाते से 25-25 हजार और एक बार में 5 हजार रुपये अवैध निकासी कर ली. वहीं, जब मेरे मोबाइल पर मैसेज आया तो होश उड़ गये.
पीड़ित ने की थाने में शिकायत
सेवानिवृत शिक्षक ने बताया कि दानापुर स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से लिखित शिकायत की और थाने में भी लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.