बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, माली का जॉब दिलाने के बहाने 150 युवकों से 50 लाख की ठगी - fraud of 50 lakh rupees in name of getting government job

बिहार में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब पचास लाख की ठगी (Fraud In Government Job In Bihar) का मामला सामने आया है. पटना में माली के पद पर बहाली को लेकर ठगों ने करीब 150 छात्रों को अपना शिकार बनाया और सभी से पांच-पांच लाख रुपये लेकर उसे फर्जी तरीके से ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया. पीड़ित युवकों ने सचिवालय थाना में मामला दर्ज करवाते हुए एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पढे़ं पूरी खबर..

बिहार में सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी
बिहार में सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी

By

Published : May 25, 2022, 11:29 AM IST

Updated : May 25, 2022, 11:37 AM IST

पटना:राजधानी पटना में एक बार फिर से ठगों की करतूत (Fraud In Patna) सामने आई है. जहां नौकरी देने के बदले कई लोगों को ठगों ने अपना निशाना बनाया है. बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सचिवालय थाना में दर्ज हुआ है. मंगलवार को कुछ युवकों ने एक शातिर बदमाश को पकड़कर थाना लाया और उस पर नौकरी देने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी, एसपी ने दिया एफआईआर करने का आदेश

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी: मंगलवार को युवकों ने शातिर ठग को पकड़कर सिचवालय थाना पुलिस के हवाले कर दिया. ठगी के शिकार सभी युवक देर रात तक सचिवालय थाना में ही मौजूद रहे. पीड़ित युवकों ने बताया कि ठगों ने उनसे पांच-पांच लाख की मोटी रकम लेकर भवन निर्माण विभाग में माली की नौकरी के लिए इंटरव्यू लिया और नियुक्तिपत्र थमा दिया. युवकों ने बताया कि माली बहाली के नाम पर ठगी का युवकों को तब पता चला जब उनको विभाग के ही कुछ लोगों से जानकारी मिली की उनकी बहाली कॉन्ट्रक्ट पर माली पद पर की गई है.

100 से अधिक कैंडिडेट से ठगी: जानकारी के अनुसार लगभग 100 से अधिक कैंडिडेट से बहाली के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की गई है. ऐसे में युवकों द्वारा फर्जी ज्वाइन कराने को लेकर सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया गया और एक ठग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां बदमाश ठग को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. ठगी के शिकार हुए ज्यादातर युवक समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. जिनका इंटरव्यू बीते 17 मई को फर्जी तरीके से करवाने की बात पीड़ित युवकों द्वारा कही जा रही है.

"हम भी पांच लाख रुपए दे चुके हैं. हमारी ड्यूटी बीपीएससी के मेंबर इम्तियाज अहमद करीमी के यहां करवाया गया, ठेकेदार के थ्रु, जो आज हमको पता लगा. एक महीना से ड्यूटी कर रहे थे. पहले तो बला गया था कि सरकारी ड्यूटी पर आप हैं. अभी आपका ट्रेनिंग है 90 दिन का. वहां पर एक माली हैं पुराना वहीं बोले आज, कि बाबू देख लो आपलोगों के साथ ठगी हो गया है. ठेकेदार के थ्रु आप लोग को रख दिया गया है. आप लोग जिसको पकड़े हो उससे पैसा ले लो." - रौशन, पीड़ित युवक

डाक पोस्ट के जिरए भेजा ज्वाइनिंग लेटर: पीड़ित युवक ने बताया कि डाक पोस्ट के जरिये उनके पते पर इंटरव्यू और ज्वाइनिंग के पेपर ठगों ने भेजे थे. वहीं, इंटरव्यू से पहले ठगों ने माली पद के आवेदक युवकों से पांच-पांच लाख की रकम वसूली है. पीड़ितों की मानें तो ऐसे लगभग सौ से अधिक युवक इन शातिर ठगों के ठगी के शिकार हुए हैं, जो धीरे-धीरे अब इस ठगी के बाद सामने आ सकते हैं. फिलहाल ठगी के शिकार हुए युवकों ने सचिवालय थाना में लिखित में शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस हिरासत में लिए ठग से पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मिनी आंगनबाड़ी भर्ती परीक्षा देने पहुंचीं सैंकड़ों महिलाएं, सच सामने आया तो उड़े होश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 25, 2022, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details